दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला हॉकी विश्व कप में भारत का पहला मैच 3 जुलाई को इंग्लैंड से - अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ

भारत इस साल नीदरलैंड में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत तीन जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा.

Women Hockey World Cup  India first Hockey match  Hockey  Sports News  Cricket News  in Hockey India vs England  महिला हॉकी विश्व कप  हॉकी मैच  नीदरलैंड  अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ  एफआईएच
Women Hockey World Cup

By

Published : Mar 1, 2022, 5:31 PM IST

भुवनेश्वर:अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने मंगलवार को विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की. भारत को पूल बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला पांच जुलाई को चीन से और सात जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा.

भारत एक से 17 जुलाई तक होने वाली इस प्रतियोगिता में पूल चरण के अपने मैच नीदरलैंड के एम्सटेलवीन के वैगनर हॉकी स्टेडियम में खेलेगा. कार्यक्रम सार्वजनिक होने के बाद भारतीय महिला टीम की हॉफबैक सुशीला चानू ने कहा कि टीम किसी भी प्रतिद्वंद्वी का सामना करने से नहीं घबराएगी.

यह भी पढ़ें:ISSF WC 2022: सौरभ का सुनहरा निशाना, एयर पिस्टल में भारत को दिलाया गोल्ड

चानू ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह मायने नहीं रखता कि किस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ हम अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. हम डरते नहीं हैं, क्योंकि हमारी सोच और मानसिकता प्रत्येक मैच को अगले मैच की तरह लेने की है. हम प्रत्येक मैच को जीतने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, हमने हाल में ओमान के मस्कट में एशिया कप और फिर एफआईएच प्रो लीग में चीन का सामना किया था. इससे हमें फायदा मिलेगा.

चानू ने कहा, हम अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हॉकी प्रो लीग के मैच खेलेंगे. हम न्यूजीलैंड से आखिरी बार साल 2020 में खेले थे. इसलिए हम इन टीम को अच्छी तरह से जानते हैं. हमें पता है कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए किस तरह से तैयारी करनी है.

यह भी पढ़ें:Rankings: आईसीसी महिला रैंकिंग में हरमनप्रीत और दीप्ति ने बढ़त हासिल की

भारतीय फॉरवर्ड नवनीत कौर ने कहा कि टीम ने पिछले दो साल में काफी आत्मविश्वास हासिल किया है और अब वह किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने से घबराती नहीं है. उन्होंने कहा, लगभग दो-तीन साल पहले हम मजबूत प्रतिद्वंद्वियों का सामना करने को लेकर चिंतित हो जाते थे. लेकिन अब टीम में ऐसा कोई डर नहीं है और हमें लगता है कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details