दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में भारत ने जीते 16 स्वर्ण - भारत

भारतीय निशानेबाजों ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए चीनी ताइपे के ताओयुआन में एशियाई एयरगन चैंपयनशिप के अंतिम दिन पांच स्वर्ण पदक जीते.

Indian shooters

By

Published : Apr 2, 2019, 2:22 AM IST

Updated : Apr 2, 2019, 4:49 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक के साथ कुल 25 पदक जीते. प्रतियोगिता के अंतिम दिन यश वर्धन और श्रेया अग्रवाल ने तीन-तीन स्वर्ण पदक जीते.

देखिए वीडियो


यश ने पुरुष जूनियर 10 मीटर एयर राइफल में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने केवल प्रजापति और ऐश्वरी तोमर के साथ मिलकर टीम स्वर्ण पदक भी जीता. यश ने 249 . 5 अंक के साथ स्वर्ण जीता जबकि केवल (247 . 3) और ऐश्वरी (226.1) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता.


इससे पहले यश और श्रेया की जोड़ी ने मिश्रित टीम राइफल जूनियर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. श्रेया ने 10 मीटर एयर राइफल महिला जूनियर स्वर्ण में स्वर्ण पदक जीतां उन्होंने मेहुल घोष और कवि चक्रवर्ती के साथ मिलकर टीम स्वर्ण पदक भी जीता.

श्रेया ने 24 शाट के फाइनल में 252 . 5 अंक जुटाए. मेहुली को 228 . 3 अंक के साथ व्यक्तिगत कांस्य पदक मिला जबकि कवि चौथे स्थान पर रहीं. भारतीय निशानेबाजी टीम अब यूएई के अल इन में पांच अप्रैल से आईएसएसएफ शाटगन विश्व कप चरण दो में हिस्सा लेगी.

Last Updated : Apr 2, 2019, 4:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details