दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व यू-23 कुश्ती चैंपियनशिप में भारत ने जीते 2 रजत - भारत

रवि राठी को कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार के साथ हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का अभियान खत्म हो गया.

Under-23 World Championships2019 in Budapest

By

Published : Nov 4, 2019, 11:38 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में दो रजत पदक हासिल कर इस प्रतियोगिता का समापन किया. रवि ने 97 किग्रा वर्ग में रेपचेज मुकाबले में कीर्गिस्तान के उजुर झुजुबेकोव को 3-1 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश किया.


रवि को हार का सामना करना पड़ा


रवि को कांस्य पदक मुकाबले में बेलारूस के दिमित्री कामिंस्की के खिलाफ 0-8 से करारी हार का सामना करना पड़ा. चैंपियनशिप में भारत को दो रजत पदक मिले. इनमें रविंदर ने पुरुषों के फ्री स्टाइल वर्ग में 61 किग्रा में जबकि पूजा गहलोत ने महिलाओं की 53 किग्रा में यह पदत जीता.

भारतीय पहलवान


2018 में जीता रजत पदक


भारत ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ 11वां स्थान हासिल किया, जबकि महिला वर्ग में टीम 12वें स्थान पर रही. वहीं, ग्रीको रोमन वर्ग में उसे 15वें स्थान से संतोष करना पड़ा.
भारत ने इससे पहले 2018 में केवल एक रजत पदक जीता था, जो उसे रवि कुमार दहिया ने दिलाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details