दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए मजबूत टीम का चयन किया - Women's World Boxing Championships

पोलैंड के कीलस में 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत 20 सदस्यीय मजबूत दल को भेजेगा.

AIBA Youth Men's and Women's World Boxing Championships
AIBA Youth Men's and Women's World Boxing Championships

By

Published : Mar 27, 2021, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी संघ ने शनिवार को बताया कि महिला टीम में 2019 एशियाई युवा चैंपियन नोरेम बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा), विन्का (60 किग्रा), सनामचा चानू (75 किग्रा), अल्फिया पठान ( 81 किग्रा से अधिक) और खेलों इंडिया की तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) शामिल होंगी.

भारतीय मुक्केबाजी संघ का ट्वीट

इन पांच मुक्केबाजों ने पिछले महीने मोंटेनेग्रो में एड्रियाटिक पर्ल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल किए थे. इनके अलावा गीतिका (48किग्रा), आर्शी खानम (54किग्रा), पूनम (57किग्रा), निशा (64 किग्रा) और खुशी (81किग्रा) को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.

भारतीय पुरूष टीम की अगुवाई एशियाई युवा चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता अंकित नरवाल (64 किग्रा) करेंगे. एशियाई जूनियर चैंपियन और ट्रायल्स में प्रभावित करने वाले चोंगथम विश्वामित्र (49 किग्रा) ने भी पुरुष टीम में स्थान बनायी है.

ये भी पढ़ें- मुझे यकीन है कि अधिक महिलाएं खेल को करियर के रूप में चुनेंगी: तलवारबाज भवानी देवी

युवा विश्व चैम्पियनशिप के लिए टीम में जगह बनाने वाले अन्य मुक्केबाजों में विकास (52 किग्रा), सचिन (56 किग्रा), आकाश गोरखा (60 किग्रा), सुमित (69 किग्रा), मनीष (75 किग्रा), विनीत (81 किग्रा), विशाल गुप्ता (91 किग्रा) और जुगनू ( 91 किग्रा से अधिक शामिल है.)

टीम यहां से 31 मार्च को रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details