दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के गुकेश ने जीता 48वां ला रोडा ओपन शतरंज का टूर्नामेंट - शतरंज की खबर

युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. वहीं, आर प्रज्ञानानंदा तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने सात अंक हासिल किए.

La Roda Open Chess Tournament  Chess Tournament  Chess  D Gukesh  Sports News  डी गुकेश  48वां ला रोडा ओपन शतरंज टूर्नामेंट  शतरंज की खबर  खेल समाचार
La Roda Open Chess Tournament

By

Published : Apr 18, 2022, 5:02 PM IST

मुंबई:भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. उन्होंने इस दौरान नौ दौर खेले, जिसमें आठ अंक हासिल किए. चेन्नई के 15 साल के गुकेश ने आखिरी दौर में इजरायल के विक्टर मिखालेवस्की को हराकर जीत दर्ज की. आर्मेनिया के हाइक एम मार्तिरोसियान 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

भारत के आर प्रज्ञानानंदा तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने सात अंक हासिल किए. वहीं, भारत के ही रौनक साधवानी समेत चार अन्य खिलाड़ी के भी सात अंक थे. लेकिन बेहतरीन चाल के आधार पर प्रज्ञानानंदा को तीसरा स्थान मिला. साधवानी चौथे स्थान पर रहे. गुकेश ने सात बाजियां जीती, जिसमें दो ड्रॉ रहीं. इनमें से एक ड्रॉ प्रज्ञानानंदा के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें:प्रज्ञानानंद ने रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता

जीत के बाद गुकेश ने सोमवार को ट्वीट किया, टूर्नामेंट में मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन में खेल का आनंद लिया और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने वर्ष का पहला ओपन खिताब हासिल किया. मुझे समर्थन देने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद.

भारतीय शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट कर गुकेश की जीत की सराहना की. आनंद ने सोमवार को ट्वीट किया, गुकेश को इस जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.

गुकेश ने भारत के भगत कुशिन, स्पेन के अलबटरे हर्नांडिज रामोस, डेनियल रोमेरो पालारेस, जेवियर बनार्बू लोपेज, कोलंबिया के जॉर्ज रेंटेरिया और होंडुरास के नाहुल जी को हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details