मुंबई:भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने 48वां ला रोडा इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. उन्होंने इस दौरान नौ दौर खेले, जिसमें आठ अंक हासिल किए. चेन्नई के 15 साल के गुकेश ने आखिरी दौर में इजरायल के विक्टर मिखालेवस्की को हराकर जीत दर्ज की. आर्मेनिया के हाइक एम मार्तिरोसियान 7.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
भारत के आर प्रज्ञानानंदा तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने सात अंक हासिल किए. वहीं, भारत के ही रौनक साधवानी समेत चार अन्य खिलाड़ी के भी सात अंक थे. लेकिन बेहतरीन चाल के आधार पर प्रज्ञानानंदा को तीसरा स्थान मिला. साधवानी चौथे स्थान पर रहे. गुकेश ने सात बाजियां जीती, जिसमें दो ड्रॉ रहीं. इनमें से एक ड्रॉ प्रज्ञानानंदा के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़ें:प्रज्ञानानंद ने रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता