दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने सुहल जूनियर विश्व कप में किया क्लीन स्वीप - राइफल थ्री पोजीशन

आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में मेजबान जर्मनी को 16-2 से हराया, जिससे भारत की महिला पिस्टल निशानेबाजों ने पांचों स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले.

Suhal Junior World Cup  shooting  sports news  sports news in hindi  gold medal  win  Suhal  आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप  मनु भाकर  इशा सिंह  निशानेबाजी  स्वर्ण पदक  राइफल थ्री पोजीशन  मिश्रित टीम स्पर्धा
indian team

By

Published : May 17, 2022, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:मनु भाकर, इशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने मंगलवार को सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में मेजबान जर्मनी को 16-2 से हराया, जिससे भारत की महिला पिस्टल निशानेबाजों ने पांचों स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले. भारत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किया, जब पंकज मखीजा और सिफ्ट कौर सामरा की जोड़ी को स्वर्ण पदक के मुकाबले में पोलैंड के माइकल चोजनोवस्की और यूलिया पियोत्रोवस्का की जोड़ी के खिलाफ 12-16 से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत ने प्रतियोगिता में अब तक 11 स्वर्ण, 13 रजत और चार कांस्य पदक जीत लिए हैं. भारत का चैंपियन बनना तय है. इटली की टीम चार स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर है. शॉटगन स्पर्धाओं के पदक अभी बाकी है जिससे इटली की टीम अपने और भारत के बीच के अंतर को कम करने का प्रयास करेगी. स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंची भारत की महिला पिस्टल टीम दूसरे क्वालीफिकेशन चरण में माइकला बोसेल, वेनेसा सीगर और मिया फॉक्स की जर्मनी की तिकड़ी के बाद दूसरे स्थान पर रही थी.

यह भी पढ़ें:कोरोना के कारण हांगझोउ एशियाई पैरा गेम्स 2022 स्थगित

क्वॉलीफिकेशन में जर्मनी की टीम के 437 अंक के मुकाबले भारतीय टीम ने संभावित 450 में से 431 अंक जुटाए थे. फाइनल में हालांकि भारतीय तिकड़ी ने मेजबान देश की निशानेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और आसान जीत दर्ज की. पंकज और सिफ्ट की जोड़ी पहले क्वॉलीफिकेशन में चौथे जबकि दूसरे क्वॉलीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रही थी, जिससे उसने थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई.

कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा और पोलैंड की जोड़ी ने अपने देश के लिए प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक जीता. परिनाज धारीवाल ने महिला स्कीट के सेमीफाइनल चरण में जगह बनाई. वह क्वॉलीफिकेशन में 109 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details