नईदिल्लीः पूर्व खिलाड़ी वीआर रघुनाथ (VR Raghunath) को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में मेजबान भारत पोडियम स्थान हासिल करने का प्रबल दावेदार है. हॉकी इंडिया के अनुसार एशियाई खेलों की गोल्ड मेडल विजेता टीम के सदस्य रह चुके रघुनाथ ने कहा, 'हम निश्चित रूप से एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरूष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में मेडल के दावेदार हैं.
हमें घरेलू मैदान और घरेलू प्रशंसकों का लाभ मिलेगा और हमें निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए. भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा. भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन मेडल जीते हैं जिसमें देश 1971 में शुरूआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था जिसके बाद टीम ने 1973 में सिल्वर मेडल और 1975 कुआलालम्पुर में गोल्ड मेडल जीता था.