बेंगलुरु: भारतीय गोताखोर पालक शर्मा और सिद्धार्थ परदेशी ने बुधवार को अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते जिससे भारत एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप में 64 पदक जीतकर अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा.
भारतीय गोताखोरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा पांच स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य सहित 12 पदक जीतने में सफल रहे. भारत ने इस तरह से इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 20 स्वर्ण, 24 रजत और 20 कांस्य पदक सहित 64 पदक जीते.
भारतीय गोताखोर पालक शर्मा और सिद्धार्थ परदेशी पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही पालक शर्मा ने 5मी/7.5मी प्लेटफार्म में 162.70 का अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया. इंडोनेशिया की सुदीरमन नूर नुफिदाह ने रजत और फिलीपीन्स की विलाफोर जना मेरी ने कांस्य पदक जीता.
सिद्धार्थ ने पुरूषों के ओपन वर्ग में दस मीटर प्लेटफार्म में 379.00 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने ईरान के मोजताबा वालिपोर और कतर के शेवेतर मोहम्मद अहमद को पीछे छोड़ा.