राउरकेला : भारतीय हॉकी टीम ने राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ शानदार शुरूआत की है. उप कप्तान अमित रोहिदास और मिडफील्डर हार्दिक सिंह के शानदार गोल से भारतीय टीम ने विश्व कप का प्रचंड आरंभ किया है. अमित रोहिदास ने मैच में सबसे पहला गोल कर भारत को लीड दिलवाई. उन्होंने पहले क्वार्टर के 12वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इसके बाद हार्दिक सिंह ने दूसरे क्वार्टर के 26वें मिनट में गोल दागा. अमित के शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
अमित ने बाखूबी निभाई उप कप्तान की जिम्मेदारी
ओडिशा (Odisha) के सुंदरगढ़ के रहने वाले अमित रोहिदास (Amit Rohidas) टीम के शानदार डिफेंडर हैं. अमित ने साल 2013 में सीनियर टीम में डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने अपने खेल से सबको प्रभावित कर विश्व कप टीम में जगह बनाई. हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप तिर्की भी सुंदरगढ़ से हैं. उन्हीं को देखकर रोहित ने हॉकी खेलने की शुरुआत की थी. वो 11 साल की उम्र से वो हॉकी खेल रहे हैं.