चेन्नई : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का चौथा राउंड-रॉबिन मैच सोमवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया. हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने अपना दबदबा कायम रखते हुए गत चैंपियन साउथ कोरिया को 3-2 से मात दे दी है. अब भारतीय हॉकी टीम अपना आखिरी लीग मैच बुधवार 9 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. रॉबिन मैच में नीलकांत शर्मा ने छठे मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई. सुखजीत के बाद नीलकांत ने गेंद को साउथ कोरिया के नेट में डाल दिया और दो डिफेंडरों को छकाते हुए उसे पास कर दिया था.
भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया
कोरियाई टीम बमुश्किल छह मिनट बाद बराबरी के गोल के साथ वापस आई जब किम सुंघयुन ने गेंद को गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक के पास पहुंचा दिया. 23वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिला दी. मनदीप सिंह ने 33वें मिनट में अपने गोल से स्कोर 3-1 कर दिया और मैच में भारत की स्थिति मजबूत कर दी. यांग जिहुन ने 58वें मिनट में कोरिया के लिए एक गोल किया. लेकिन भारत ने अंतिम दो मिनट में बढ़त बरकरार रखी. भारत को अपना अगला लीग मैच बुधवार को पाकिस्तान से खेलना है.
पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए दौड़ जारी
मोहम्मद खान और अफराज के गोल की मदद से पाकिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में चीन को 2-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 एसीटी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. दूसरी तरफ चीन इस हार के कारण अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया. पाकिस्तान को कुछ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो उन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहा. दोनों टीमों को फील्ड गोल के कुछ मौके मिले. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और पहले क्वार्टर के अंत तक कोई गोल नहीं हुआ.
दूसरे क्वार्टर में पांचवें मिनट पर पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और मोहम्मद खान ने इसे सफलतापूर्वक गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी. हाफ टाइम के दो मिनट बाद चीन ने थोड़ी आक्रामकता दिखाई और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. जिसे जिशेंग गाओ ने गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया. 39वें मिनट में कप्तान उमर भुट्टा और अब्दुल राणा के बीच कुछ बेहतरीन पास हुए जिसकी बदौलत अफराज ने गेंद को गोल में डाल दिया और पाकिस्तान ने अपनी बढ़त बहाल कर ली. पाकिस्तान बुधवार को संभावित हाई-वोल्टेज मैच में मेजबान और कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा. वहीं, चीन अपने अंतिम मैच में जापान से खेलेगा.