दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Champions Trophy 2023 Hockey : हॉकी टूर्नामेंट में भारत का पाकिस्तान से कल होगा मुकाबला - पाकिस्तान बनाम चीन

Hockey Tournament India Beat South Korea By 3-2 : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट के चौथे राउंड-रॉबिन मैच में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा और दक्षिण कोरिया को 3-2 से करारी शिकस्त दे दी है. बुधवार 9 अगस्त को इंडिया टीम अपना आखिरी लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

Hockey Tournament India Beat South Korea By 3-2
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट

By

Published : Aug 8, 2023, 4:02 PM IST

चेन्नई : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का चौथा राउंड-रॉबिन मैच सोमवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया. हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने अपना दबदबा कायम रखते हुए गत चैंपियन साउथ कोरिया को 3-2 से मात दे दी है. अब भारतीय हॉकी टीम अपना आखिरी लीग मैच बुधवार 9 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. रॉबिन मैच में नीलकांत शर्मा ने छठे मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिलाई. सुखजीत के बाद नीलकांत ने गेंद को साउथ कोरिया के नेट में डाल दिया और दो डिफेंडरों को छकाते हुए उसे पास कर दिया था.

भारत ने दक्षिण कोरिया को हराया
कोरियाई टीम बमुश्किल छह मिनट बाद बराबरी के गोल के साथ वापस आई जब किम सुंघयुन ने गेंद को गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक के पास पहुंचा दिया. 23वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिला दी. मनदीप सिंह ने 33वें मिनट में अपने गोल से स्कोर 3-1 कर दिया और मैच में भारत की स्थिति मजबूत कर दी. यांग जिहुन ने 58वें मिनट में कोरिया के लिए एक गोल किया. लेकिन भारत ने अंतिम दो मिनट में बढ़त बरकरार रखी. भारत को अपना अगला लीग मैच बुधवार को पाकिस्तान से खेलना है.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट मैच भारत बनाम दक्षिण कोरिया

पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए दौड़ जारी
मोहम्मद खान और अफराज के गोल की मदद से पाकिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में चीन को 2-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 एसीटी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा. दूसरी तरफ चीन इस हार के कारण अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया. पाकिस्तान को कुछ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वो उन्हें गोल में बदलने में नाकाम रहा. दोनों टीमों को फील्ड गोल के कुछ मौके मिले. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और पहले क्वार्टर के अंत तक कोई गोल नहीं हुआ.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट मैच पाकिस्तान बनाम चीन

दूसरे क्वार्टर में पांचवें मिनट पर पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और मोहम्मद खान ने इसे सफलतापूर्वक गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिला दी. हाफ टाइम के दो मिनट बाद चीन ने थोड़ी आक्रामकता दिखाई और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. जिसे जिशेंग गाओ ने गोल में बदलकर स्कोर बराबर कर दिया. 39वें मिनट में कप्तान उमर भुट्टा और अब्दुल राणा के बीच कुछ बेहतरीन पास हुए जिसकी बदौलत अफराज ने गेंद को गोल में डाल दिया और पाकिस्तान ने अपनी बढ़त बहाल कर ली. पाकिस्तान बुधवार को संभावित हाई-वोल्टेज मैच में मेजबान और कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ेगा. वहीं, चीन अपने अंतिम मैच में जापान से खेलेगा.

मलेशिया टीम की सेमीफाइनल में एंट्री
मलेशिया ने जापान की आखिरी पलों में वापसी करने की कवायद को नाकाम करते हुए सोमवार को तीन-एक से जीत दर्ज की. इसके साथ ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पहले क्वार्टर में जाजलान के ड्रैग-फ्लिक पर किए गोल की बदौलत मलेशिया ने बढ़त बना ली. जापान ने इसके बाद जवाबी हमला किया और ताकुमा ने गोल दागा. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. हमसानी ने तीसरे क्वार्टर में फितरी सारी के शानदार प्रयास को गोल में बदलकर मलेशिया की बढ़त दोगुनी कर दी.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी टूर्नामेंट मैच मलेशिया बनाम जापान

हमसानी ने मैच खत्म होने से एक मिनट पहले सिल्वरियस के लिए गोल बनाया जिन्होंने स्कोर तीन-जीरो करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जापान कुछ मौकों पर बराबरी का गोल करने के करीब आया था. लेकिन आखिर में नाकाम रहा. जापानी टीम ने कई पेनल्टी कॉर्नर भी बर्बाद किए. इस जीत से मलेशिया के तीन जीत और एक हार के बाद 9 अंक हो गए हैं. पाकिस्तान ने एक दूसरे मुकाबले में चीन को दो-एक से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की कर ली. राउंड-रॉबिन लीग के बाद 6 में से आला चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details