दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023: क्लासिफिकेशन मैच में भारत ने जापान को 8-0 से हराया - हॉकी में भारत ने जापान को हराया

भारतीय टीम ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के क्लासिफिकेशन मैच में जापान को 8-0 के बड़े अंतर से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रॉसओवर मैच हारने के बाद और क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद भारत ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू से ही जापान को कोई मौका नहीं दिया.

India beat Japan in Hockey
हॉकी में भारत ने जापान को हराया

By

Published : Jan 26, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 9:46 PM IST

राउरकेलाःभारत ने क्लासिफिकेशन राउंड के अपने पहले मुकाबले में 2018 एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट जापान को 8-0 से रौंद दिया. भारतीय हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ 33 में से 27वीं बार जीत हासिल की है. भारत की ओर से अभिषेक और हरमनप्रीत सिंह ने 2-2 गोल, मनदीप सिंह, विवेक सागर, मनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किए. क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली आठ टीमें नौवें से 16वें स्थान के लिए आपस में भिड़ रही हैं. भारत का इस राउंड में पहला मुकाबला जापान से हुई. राउरकेला में खेले गए मैच में भारत ने जापान को 8-0 से रौंद दिया.

फर्स्ट हॉफ तक भारत और जापान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी थी. दोनों टिमों का स्कोर 0-0 था. लेकिन तीसरे क्वार्टर के शुरू होते ही गोल की बौछार होने लगी. तीसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही मनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इसके बाद मैच के 35वें मिनट में अभिषेक, 42 वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद, 43वें मिनट में अभिषेक ने शानदार गोल किया. मैच का तीसरा क्वार्टर के खत्म होने तक स्कोर 4-0 हो चुका था. भारतीय खिलाड़ियों ने जापान के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया.

इसके बाद चौथे और आखिरी क्वार्टर के शुरुआत में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और स्कोर को 5-0 किया. वहीं, मैच खत्म होने से 2 मिनट पहले मनदीप सिंह ने एक फिल्ड गोल किया. अब मैच के आखिरी मिनट में भारत को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदला. इसके बाद आखिरी से 40 सेकंड में सुखजीत सिंह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मैच को 8-0 से अपने कब्जे में किया.

ये भी पढ़ेंIndonesia Masters 2023: कड़ा मुकाबला जीतकर लक्ष्य सेन ने पाया क्वार्टर फाइनल का टिकट, साइना बाहर

Last Updated : Jan 26, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details