राउरकेलाःभारत ने क्लासिफिकेशन राउंड के अपने पहले मुकाबले में 2018 एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट जापान को 8-0 से रौंद दिया. भारतीय हॉकी टीम ने जापान के खिलाफ 33 में से 27वीं बार जीत हासिल की है. भारत की ओर से अभिषेक और हरमनप्रीत सिंह ने 2-2 गोल, मनदीप सिंह, विवेक सागर, मनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किए. क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली आठ टीमें नौवें से 16वें स्थान के लिए आपस में भिड़ रही हैं. भारत का इस राउंड में पहला मुकाबला जापान से हुई. राउरकेला में खेले गए मैच में भारत ने जापान को 8-0 से रौंद दिया.
फर्स्ट हॉफ तक भारत और जापान की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी थी. दोनों टिमों का स्कोर 0-0 था. लेकिन तीसरे क्वार्टर के शुरू होते ही गोल की बौछार होने लगी. तीसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही मनदीप सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इसके बाद मैच के 35वें मिनट में अभिषेक, 42 वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद, 43वें मिनट में अभिषेक ने शानदार गोल किया. मैच का तीसरा क्वार्टर के खत्म होने तक स्कोर 4-0 हो चुका था. भारतीय खिलाड़ियों ने जापान के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया.