दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FIH Pro League : हॉकी में भारत ने किया बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हराया

भारतीय हॉकी टीम के नए कोच क्रेग फुल्टन की टीम ने एफआईएच प्रो लीग में बड़ा उलटफेर कर दिया है. लीग के पहले ही मैच में भारत ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हरा दिया. दो गोल करने वाले सुखजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

FIH Pro League
एफआईएच प्रो लीग

By

Published : Mar 10, 2023, 10:55 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 11:05 PM IST

राउरकेला: स्ट्राइकर सुखजीत सिंह के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के राउरकेला में एफआईएच प्रो लीग हॉकी के पहले मैच में विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 से हराकर उलटफेर किया. भारत का वर्ल्ड कप के निराशाजनक अभियान के बाद यह पहला मुकाबला था. भारत के जनवरी में विश्व कप के प्री क्वार्टरफाइनल से बाहर होने के बाद कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया था. लेकिन 26 वर्षीय सुखजीत बच गए थे, उन्होंने 31वें और 42वें मिनट में मैदानी गोल दागे. मैच के हीरो रहे सुखजीत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टूर्नामेंट में अब तक संयुक्त रूप से शीर्ष स्कोरर में शामिल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई थी. भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत सिंह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. भारत ने 42वें मिनट तक 3-0 से बढ़त बना ली थी. लेकिन जर्मनी के लिए पॉल फिलिप कॉफमैन और माइकल स्ट्रुथॉफ ने मैचे के 44वें और 57वें मिनट में गोल दागकर मैच में वापसी का प्रयास किया.

जर्मनी की टीम में विश्व कप जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी मौजूद थे जो पेनल्टी कॉर्नर से गोल करने में जूझते नजर आए. जर्मनी को छह पेनल्टी कॉर्नर मिले जबकि भारत ने चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. भारत का सामना अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा जबकि जर्मनी की टीम से दूसरे चरण का मैच सोमवार को होगा. गौरतलब है कि विश्व कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत के नए कोच दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन को बनाया गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड की जगह ली है. इससे पहले भारत एफआईएच प्रो लीग 2021-22 में तीसर स्थान पर रहा था.
(पीटीआई: भाषा)

ये भी पढ़ेंःCraig Fulton: दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन होंगे भारतीय पुरूष हॉकी टीम के नए कोच

Last Updated : Mar 10, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details