दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने कनाडा को हराकर जीता विश्व कबड्डी कप - विश्व कबड्डी कप -2019

विश्व कबड्डी कप -2019 का खिताब भारत ने जीता. इस टूर्नामेंट में दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः कनाडा और अमेरिका रही.

World Kabaddi Cup 2019
World Kabaddi Cup 2019

By

Published : Dec 11, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 3:49 PM IST

डेरा बाबा नानक, पंजाब: यहां के शहीद भगत सिंह स्टेडियन में खेले जा रहे विश्व कबड्डी कप -2019 के फाइनल मुकाबले में भारत ने कनाडा को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की.

मंगलवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत की टीम को गोल्ड मेडल और 25 लाख रुपये मिले. भारत ने कबड्डी टूर्नामेंट में 64 और कनाडा ने 19 अंक हासिल किए.

फाइनल मुकाबले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नहीं आने पर पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी और सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

खिलाड़ियों के साथ फाइनल में मौजूद हस्तियां

इस मुकाबले में कनाडा ने दूसरा स्थान हासिल किया और साथ ही 15 लाख का इनाम भी जीता. इसके अलावा अमेरिका और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में अमेरिका ने इंग्लैंड को मात दे तीसरे स्थान हासिल किया. अमेरिका ने 42 अंक और इंग्लैंड ने 35 अंक प्राप्त किए.

इस मौके पर खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा, 'नौजवान नशे को त्याग कर खेलों को अपनाएं.' वहीं, कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने इस स्टेडियम के विकास के लिए 20 लाख रुपये देने का एलान किया.

आपको बता दे कि इस फाइनल मुकाबले के दौरान पंजाबी गायिका गुरलेज अख्तर और जसबीर जस्सी ने अपने गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसी के साथ मौके पर सांसद मोहम्मद सदीक, बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, बलविंदर सिंह लाडी, खेल विभाग के डायरेक्टर संजय पोपली, भूपिंदर सिंह मान, डीसी गुरदासपुर विपुल उज्ज्वल भी मौजूद थे.

Last Updated : Dec 11, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details