भुवनेश्वरः भारतीय महिला अंडर 17 टीम (Indian women under 17 team) के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा (FIFA 17 under team) कर दी है. मेजबान भारत को ग्रुप ए में अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील के साथ रखा गया है. भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. टीम इसके बाद 14 और 17 अक्टूबर को क्रमश: मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ खेलगी. भारत के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में होंगे.
मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी (Head Coach Thomas Dennerby) ने कहा, 'यह सभी के लिए एक नयी स्थिति है. भारत ने इससे पहले कभी विश्व कप नहीं खेला है. यह पूरी तरह से अलग स्तर का खेल होगा. उन्होंने कहा, 'हमारे पास यह दिखाने का मौका होगा कि हमने अच्छी तैयारी की है और कोई भी हमें आसानी से नहीं हरा सकता है. टूर्नामेंट के मैच भुवनेश्वर, मडगांव (गोवा) और नवी मुंबई में 11 से 30 अक्टूबर तक खेले जाएंगे.