दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs RSA : आखिरी मुकाबले के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11 - हॉकी विश्व कप

हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भारत अपना आज छठा मुकाबला खेलेगा. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम विश्व कप अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेगी.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका हॉकी क्लासिफिकेशन मैच
भारत बनाम साउथ अफ्रीका हॉकी मैच

By

Published : Jan 28, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 10:39 AM IST

राउरकेला : हॉकी विश्व कप का 41वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 14वें नंबर पर है. विश्व कप में आज चार मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें आठ टीमें भिड़ेंगी. भारतीय टीम 9 से 12वें स्थान के लिए मुकाबला खेलेगी. भारत ने हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में विश्व कप का आगाज स्पेन के खिलाफ जीत से किया था. लेकिन जीत की ये लय जल्द टूट गई.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) के बीच आज तक 16 मैच हुए हैं. इनमें भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका एक ही मैच जीत सका है. दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रहे हैं. हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भारत अब तक पांच मैच खेल चुका है, जिसमें तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा है. साउथ अफ्रीका ने चार मैच अब तक खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और तीन में हार मिली है.

भारत की टीम
जरमनप्रीत सिंह, अभिषेक, सुरेंद्र कुमार, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, कृष्ण पाठक, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), ललित उपाध्याय, नीलम संजीप एक्स, पीआर श्रीजेश, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, वरुण कुमार, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, सुखजीत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी: राजकुमार पाल, जुगराज सिंह.
कोच: ग्राहम रीड.

इसे भी पढ़ें- HWC Classification Round : इन आठ टीमों में होगी टक्कर, भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से

साउथ अफ्रीका टीम
नकोबाइल नटुली, ब्रैड शेरवुड, कॉनर ब्यूचैम्प, डैन बेल, दयान कासिम (कप्तान), एस्टियान क्रिक, गोवन जोन्स, गाइ मॉर्गन, जैक्स वैन टोंडर, जेथ्रो यूस्टाइस, कीनन हॉर्न, मुस्तफा कासिम, निक स्पूनर, एनडुडुजो लेम्बेथे, रेयान जे.
वैकल्पिक खिलाड़ी: किम ह्योनहोंग, किम क्यूबोम.
कोच: क्यो सोक शिन.

Last Updated : Jan 28, 2023, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details