राउरकेला : हॉकी विश्व कप का 41वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय हॉकी टीम विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 14वें नंबर पर है. विश्व कप में आज चार मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें आठ टीमें भिड़ेंगी. भारतीय टीम 9 से 12वें स्थान के लिए मुकाबला खेलेगी. भारत ने हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में विश्व कप का आगाज स्पेन के खिलाफ जीत से किया था. लेकिन जीत की ये लय जल्द टूट गई.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs RSA) के बीच आज तक 16 मैच हुए हैं. इनमें भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका एक ही मैच जीत सका है. दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रहे हैं. हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में भारत अब तक पांच मैच खेल चुका है, जिसमें तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा है. साउथ अफ्रीका ने चार मैच अब तक खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और तीन में हार मिली है.