दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ: धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, हुआ खास स्वागत, 22 अक्टूबर को है मुकाबला

22 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है. जहां उनका पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को और टीम इंडिया आज धर्मशाला पहुंची. पढ़ें पूरी खबर... (IND vs NZ ODI World Cup 2023) (IND vs NZ) (ICC world Cup 2023) (india vs new zealand dharamshala match).

IND vs NZ
IND vs NZ

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 4:09 PM IST

धर्मशाला: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्टूबर को इंडिया व न्यूजीलैंड के मध्य खेले जाने वाले मैच को लेकर आज शुक्रवार को स्पेशल विमान के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ी 1:45 पर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर टीम इंडिया का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. वहीं, एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा धर्मशाला पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया गया. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत धर्मशाला पहुंचाया गया.

कांगड़ा हवाई अड्डे पर आज अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए लोगों का भी हुजूम लगा रहा. लोग 1 बजे के करीब ही कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे, ताकि उन्हें अपने क्रिकेट स्टार की एक झलक देखने को मिल जाए. वहीं, पुलिस प्रशासन की और से भी खिलाड़ियों की सुरक्षा में कई चूक ना हो इसको लेकर पहले ही अतरिक्त पुलिस बल की तैनाती कांगड़ा हवाई अड्डे में कर दी गई थी. वहीं, लोग भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को देखकर काफी उत्साहित थे.

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी कल धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में वार्मअप व नेट प्रैक्टिस में भी भाग लेते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड टीम ने भी तक वनडे वर्ल्ड कप की सीरीज में एक भी मैच नहीं हारा है और दोनों टीमें भी वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल पर नंबर एक और नंबर दो पर बनी हुई हैं. वहीं, धर्मशाला में आयोजित होने वाला वनडे वर्ल्ड कप का यह मैच भी काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अपने जीत के क्रम को जारी रखने में मक्सद से मैदान में उतरेंगे.

ये भी पढ़ें-Cricket World Cup 2023: विराट कोहली के 48वें वनडे शतक में केएल राहुल ने निभाई अहम भूमिका, जानिए कैसे?

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को विशेष विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरी थी. इसके बाद टीम के सदस्यों को विशेष वाहनों के माध्यम से होटल रेडीसन ब्लू पहुंचाया गया. देश शाम पहुंची टीम ने होटल में ही आराम किया और होटल के लॉन से धर्मशाला की वादियों को निहारा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में कौन खेलेगा और कौन नहीं, इसका फैसला पिच देखने के बाद किया जाएगा. वैसे भी धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. जहां बॉल स्विंग होती है.

ये भी पढ़ें-World Cup 2023 : भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से हुए बाहर

Last Updated : Oct 20, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details