रांची :कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच शाम 7 : 00 बजे खेलेगी. महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर में होने वाले इस मुकाबले में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. पहले मुकाबले में पृथ्वी शॉ को जगह मिलना मश्किल है. वो लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम से बाहर थे, लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हुई है.
गिल और किशन करेंगे पारी की शुरूआत
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा है कि शुभमन गिल ने पिछली चार पारियों में एक दोहरे शतक समेत तीन शतक लगाए हैं. पांड्या ने गुरुवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ पर तरजीह मिलेगी. टीम को गिल पर पूरा भरोसा है. कप्तान ने कहा, 'पारी की शुरूआत गिल और ईशान किशन करेंगे. शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया है और वो अच्छी फॉर्म में हैं.'
माही भी दिखे टीम इंडिया के साथ
भारतीय टीम रांची पहुंच चुकी है और अभ्यास कर रही है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम के खिलाड़ियों से मिले हैं. ईशान किशन ने भी धोनी से बात की है.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकबला टाई रहा. भारत ने दो सुपर ओवर मैचों में भी जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारतीय टीम अपने पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का परचम लहरा सकती है.