दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट से बाहर. जानिए किसे मिल सकता है मौका

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कमर में जकड़न से उबर नहीं पाये हैं. उनके बाहर होने से भारतीय मध्यक्रम में जगह खाली हो गई है. टीम प्रबंधन मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से किसी एक को खिलाने पर विचार कर सकता है.

बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज श्रेयस अय्यर टीम से बाहर
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज

By

Published : Feb 1, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 1:13 PM IST

नई दिल्ली :श्रेयस अय्यर के कमर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहे अय्यर चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं. वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर के बाहर होने से मध्यक्रम में सूर्यकुमार और शुभमन गिल दावेदार हैं.

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने अपने करियर में मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी की है. जबकि गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतर राष्ट्रीय टीम के लिए पारी की शुरूआत की है. इसलिए सूर्यरकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में भारत को टेस्ट सीरीज को जीतना होगा. भारतीय टीम WTC स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है.

पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल ( उपकप्तान ), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

इसे भी पढ़ें- Virat Kohli RCB : विराट की आरसीबी ने मारी बाजी, स्पोर्ट्स इंस्टाग्राम के टॉप 5 में बनाई जगह

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

Last Updated : Feb 1, 2023, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details