दोहा : कतर विश्व कप 2022 में जर्मनी और बेल्जियम के खराब प्रदर्शन के बाद दोहा में जर्मनी और बेल्जियम की जर्सी की कीमतों में भारी गिरावट आई है. विश्व कप सिर्फ 32 टीमों के बीच की प्रतियोगिता नहीं है बल्कि जर्सी प्रायोजकों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार भी है. इसीलिए प्रतियोगिता में मौजूद टीमों की जर्सी का रेट भी उनके प्रदर्शन के हिसाब से तय हो रहा है.
लोगों की जो पसंदीदा टीमें अभी कतर में हैं और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने जा रही हैं, उनकी जर्सियां धड़ल्ले से बिक रही हैं, लेकिन इसके विपरीत कई अन्य टीमों के बाहर होने से जर्सी के व्यापारियों को भारी धक्का लगा है. जो जर्सियां बची हैं वह काफी कम दाम में बेची जा रही हैं. क्योंकि इन टीमों के बाहर हो जाने से उनके समर्थक भी मौजूद नहीं हैं और न ही जर्सी खरीदने में कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार दोहा स्थित एक शॉपिंग मॉल में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड, अर्जेंटीना और पुर्तगाल की जर्सी की सबसे ज्यादा मांग है. यह महंगी भी बिक रही हैं. लेकिन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने वाले जर्मनी और बेल्जियम की जर्सी को डिस्काउंट पर बेचना पड़ रहा है.