नई दिल्ली:कोविड-19 महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन ऐसा लगता है कि दुनिया इस घातक वायरस के साथ जीना सीख रही है. इस प्रक्रिया में साल 2022 में कई बड़ी प्रतियोगिताओं के साथ खेल लोगों को खुश होने का मौका दे सकते हैं.
चलिए सामान्य वार्षिक ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के अलावा उन प्रतियोगिताओं पर नजर डालते हैं, जिनका भारत और दुनिया को बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ें:जानिए कैसे क्रिकेट के लिए बहुत व्यस्त होगा साल 2022
क्रिकेट:
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (26 दिसंबर से 23 जनवरी):रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसमें भारत ने पहला टेस्ट जीतकर विजयी शुरुआत की है. तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी, जिसमें लोकेश राहुल को पहली बार भारतीय टीम की अगुआई करने का मौका मिलेगा. रोहित शर्मा के पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर होने के बाद राहुल को कप्तान बनाया गया है.
वेस्टइंडीज में आईसीसी अंडर-19 पुरुष एकदिवसीय विश्व कप (15 जनवरी से 5 फरवरी): दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल भारत की अंडर-19 टीम की अगुआई कर रहे हैं, जो पांचवां खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. आयु वर्ग के इस शीर्ष टूर्नामेंट में 16 टीमें खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप (चार मार्च से तीन अप्रैल):भारत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिताब के दावेदारों में शामिल रहेगा, जिसे महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित किया गया. भारतीय कप्तान 39 साल की मिताली राज इस टूर्नामेंट में खिताब के साथ अपने शानदार करियर का अंत करना चाहेंगी.
आस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (16 अक्टूबर से 13 नवंबर):आस्ट्रेलिया के टी20 प्रारूप में पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सिर्फ एक साल बाद इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा. भारतीय टीम के लिए यह मौका होगा कि वे पिछले साल पहले दौर से बाहर होने की निराशा को दूर करें.
यह भी पढ़ें:इंग्लैंड में क्रिकेट को ‘बचाने’ के लिए पीटरसन का हंड्रेड की तरह लाल गेंद के टूर्नामेंट का प्रस्ताव
बहु खेल:
चीन के बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक (4 से 20 फरवरी):चीन की धूमिल मानवाधिकार छवि के कारण राजनीतिक विवाद में रहे इन खेलों का अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देश पहले ही राजनयिक बहिष्कार कर चुके हैं. खिलाड़ियों को हालांकि, खेलों के इतर होने वाली राजनीतिक उथल-पुथल की जगह अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
भारत ने इन खेलों में कभी पदक नहीं जीता है. स्कीइंग खिलाड़ी आरिफ खान पर भारत की नजरें होंगी, जिन्होंने स्लेलोम और जाइंट स्लेलोम में जगह बनाई. इन दोनों की दो स्पर्धाओं में क्वॉलीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं.
इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल (28 जुलाई से 8 अगस्त): भारतीय खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रमंडल खेल पदक के लिहाज से सफल खेल रहते हैं. लेकिन इस बार निशानेबाजी के इन खेलों का हिस्सा नहीं होने के कारण देश की पदक की संख्या में गिरावट आ सकती है. अब देखना होगा कि भारत इस खेल की गैरमौजूदगी से कैसे निपटता है, जिसने साल 1966 में पदार्पण के बाद से देश के लिए 63 स्वर्ण पदक सहित कुल 135 पदक जीते हैं.