नई दिल्लीःकॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक सहित 15 मेडल जीते. इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 55 पदक आ गए. वहीं, स्टार स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दीपिका पल्लीकल की इस सफलता पर उनके पति और टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर बधाई दी.
भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- यह यहां है!! कोशिश और लगन रंग लाई है…आप दोनों पर बहुत खुशी और गर्व है. दूसरी ओर, उनके इस ट्वीट पर ढेरों रिएक्शन आए हैं. लोग उन्हें भी पत्नी की सफलता पर बधाई दे रहे हैं. कार्तिक फिलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे थे तो वह वाइफ के साथ इंग्लैंड नहीं जा सके थे. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया.