दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: दीपिका और सौरव ने बढ़ाया देश का मान, पति कार्तिक ने ट्वीट कर जताया प्यार - दीपिका पल्लीकल

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में स्क्वॉश के मिश्रित युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-4 से शिकस्त दी.

commonwealth games 2022  CWG 2022  india in CWG 2022  deepika pallikal  saurav ghosal  dinesh karthik  DK  karthik tweet for deepika  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक  दीपिका पल्लीकल  सौरव घोषाल
commonwealth games 2022

By

Published : Aug 8, 2022, 3:08 PM IST

नई दिल्लीःकॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण पदक सहित 15 मेडल जीते. इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 55 पदक आ गए. वहीं, स्टार स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. दीपिका पल्लीकल की इस सफलता पर उनके पति और टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर बधाई दी.

भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के लोबन डोना और कैमरून पिले की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-4 से शिकस्त दी. दिनेश कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- यह यहां है!! कोशिश और लगन रंग लाई है…आप दोनों पर बहुत खुशी और गर्व है. दूसरी ओर, उनके इस ट्वीट पर ढेरों रिएक्शन आए हैं. लोग उन्हें भी पत्नी की सफलता पर बधाई दे रहे हैं. कार्तिक फिलहाल टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे थे तो वह वाइफ के साथ इंग्लैंड नहीं जा सके थे. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया.

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल के मेडल गेम में खास बात यह है कि 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल इन्हों दोनों जोड़ियों के बीच खेला गया था और तब भारतीय जोड़ी ने सिल्वर मेडल इस जीता था. रविवार को ब्रॉन्ज मेडल प्लेऑफ में हालांकि दीपिका और घोषाल ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया. घोषाल के लिए इन खेलों का यह दूसरा मेडल है. उन्होंने इसी सप्ताह पुरुष एकल में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, जो इस वर्ग में देश का पहला मेडल है.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: क्रिकेट में पहला पदक हमेशा विशेष रहेगा : PM मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details