नई दिल्ली: भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया इस महीने के शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटने का फैसला किया था और अपने फैंस से उन्हें सपोर्ट देते रहने के लिए कहा था. ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग पुनिया ने गुरुवार को खुलासा करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया का नियमित उपयोग उनकी तैयारियों को प्रभावित कर रहा था.
65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया ने आगे कहा कि उनके लिए इस मेगा इवेंट के लिए तैयारी करने से बड़ी चीज अभी कुछ भी नहीं है.
बजरंग पुनिया ने कहा, ''मुझे लगता है कि सोशल मीडिया के कारण मेरी तैयारी में परेशानी हो रही थी और ओलंपिक सबसे बड़ा इवेंट है तो मैंने सोचा कि मुझे मेरा पूरा ध्यान इसकी तैयारियों पर लगानी चाहिए. यदि मैं ओलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं तो मुझे खुद को और सभी चीजों से अलग रखना होगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं ओलंपिक के बाद भी सोशल मीडिया इस्तेमाल कर सकता हूं. इसलिए अपना समय बर्बाद करने की बजाए मैंने अपनी तैयारियों पर ध्यान लगाने का फैसला किया है.'' हम अतिरिक्त समय में अपनी कमजोरियों पर काम कर सकते हैं.