दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IBA Mens World Boxing : मेन्स वर्ल्डकप बॉक्सिंग के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अमित पंघल को नहीं मिली जगह - मेन्स वर्ल्डकप बॉक्सिंग भारतीय टीम

IBA MWB Team India Squad : आईबीए मेन्स वर्ल्डकप बॉक्सिंग के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. एशियाई खेलों के चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल को टीम में जगह नहीं मिली है.

आईबीए मेन्स वर्ल्डकप बॉक्सिंग भारतीय टीम
IBA Mens World Boxing Team India Squad

By

Published : Apr 8, 2023, 9:54 PM IST

नई दिल्ली : IBA मेन्स वर्ल्डकप बॉक्सिंग के लिए 13 खिलाड़ियों की टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बॉक्सर अमित पंघल को इंडिया की बॉक्सिंग टीम में शामिल नहीं किया गया है. 6 बार के एशियाई चैंपियनशिप के पदक विजेता शिवा थापा और 2019 एशियाई चैंपियनशिप के रजत विजेता दीपक भोरिया टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाएंगे. दोनों खिलाड़ी 30 अप्रैल से 14 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली आगामी आईबीए मेन्स विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे.

शिवा थापा 63.5 किग्रा वर्ग में भारतीय चुनौती संभालेंगे. दीपक 51 किग्रा फ्लाईवेट वर्ग में चुने गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक को 2019 विश्व मुक्केबाजी के रजत विजेता अमित पंघल के मुकाबले आकलन स्कोर के आधार पर चुना गया है. भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा है कि 'पुरुष टीम कड़ी मेहनत कर रही है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि उनमें से हरेक देश को गौरव प्रदान करेगा. हमने हाल में भारतीय महिला मुक्केबाजों को दिल्ली विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ पदक आंकड़ा जीतते देखा था और मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे लड़के भी विश्व चैंपियनशिप में हमें गौरव प्रदान करेंगे'.

भारतीय टीम में अनुभवी मुक्केबाज और 2022 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन 57 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती रखेंगे. ताशकंद चैंपियनशिप में 104 देशों के लगभग 640 मुक्केबाज अपना पंजीकरण करा चुके हैं. स्वर्ण पदक विजेता को दो लाख डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि रजत विजेता को एक लाख डॉलर का इना मिलेगा. दोनों कांस्य पदक विजेताओं को 50-50 हजार डॉलर दिए जाएंगे.

भारतीय टीम 17 अप्रैल को ताशकंद रवाना होगी और विश्व चैंपियनशिप से पहले ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी. सात ओलंपिक वर्गों 51, 57, 63.5, 71, 80, 92 और 92 प्लस किग्रा में दो-दो मुक्केबाज ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेंगे.

भारतीय बॉक्सिंग टीम
गोविन्द साहनी (48), दीपक भोरिया(51), सचिन सिवाच (54), मोहम्मद हुसामुद्दीन(57), वरिंदर सिंह (60), शिवा थापा (63.5), आकाश सांगवान (67), निशांत देव (71), सुमित कुंडू (75), आशीष चौधरी (80), हर्ष चौधरी (86), नवीन कुमार (92) और नरेंदर बेरवाल (92 प्लस) शामिल हैं.

पढ़ें-Tom Moody on SRH : राइट हैंड बैट्समैन बन रहे हैदराबाद की हार का कारण!

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details