लखनऊ :उत्तर प्रदेश में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव सुहास एलवाई ने चीन में खेले जा रहे पैरा एशियाई खेलों (Para Asian Games in China) में शुक्रवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है. पैरा ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता सुहास एलवाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी मलेशिया के खिलाड़ी को एक के मुकाबले दो गेम के अंतर से फाइनल में पराजित करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. सुभाष एलवाई की पत्नी आईएएस अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि 'उनके पति ने यह बड़ी सफलता अर्जित की है. मजे की बात यह है कि सेमीफाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी थे, जिनमें से सुहास एलवाई को फाइनल में पहुंचने का गौरव प्राप्त हुआ था. जहां उन्होंने शानदार सफलता अर्जित की है.'
फाइनल मुकाबले में सुहास एलवाई ने मलेशिया के मोहम्मद अमीन को पराजित किया है. नॉकआउट के लगातार छह मुकाबले को जीते हुए सुभाष एलवाई कल सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंच गए थे और शुक्रवार सुबह उन्होंने यह शानदार सफलता अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक विजेता होने का गौरव प्राप्त कर लिया. इससे पहले नोएडा के डीएम रहते हुए सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद में लगातार चीन में खेले जा रहे पैरा एशियाई खेलों की तैयारी कर रहे थे और उनकी तैयारी का परिणाम यह है कि भारत के खाते में एक और स्वर्ण पदक जुड़ गया है.