नई दिल्ली:चोटों से जूझ रही साइना नेहवाल ने लंबे समय से चले आ रहे फिटनेस मुद्दों के बारे में खुल कर बात करते हुए बुधवार को कहा कि खेल को छोड़ने का विचार उनके मन में भी आया था लेकिन उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है कि उनका शरीर और कितनी चोटों का सामना कर सकता है.
विश्व रैंकिंग की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना को चोटों के कारण 2021 में विश्व चैंपियनशिप सहित कई टूर्नामेंटों से बाहर होने पर मजबूर होना पड़ा.
अब भी पूरी तरह से फिट नहीं हुई साइना के इंडिया ओपन में खेलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन वह दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं.
चेक गणराज्य की उनकी प्रतिद्वंद्वी तेरेजा स्वाबिकोवा पीठ में दर्द के कारण बुधवार को मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया. उस समय साइना 22-20, 1-0 से आगे चल रही थी.
साइना ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं कठिन अभ्यास करने में सक्षम थी लेकिन एक फिसलन से गिरने के कारण मेरी कमर में बहुत सारी समस्याएं हो गयी थीं. मुझे (थॉमस और उबेर कप फाइनल के दौरान) के दौरान भी चोट लगी लेकिन मुझे नहीं पता था कि घुटने में भी कुछ परेशानी है, जो फ्रेंच ओपन के दौरान और खराब हो गयी थी."
साइना ने कहा, "उस मैच तक, मुझे नहीं पता था कि यह चोट कितनी गंभीर थी. उसके बाद मैं लंगड़ा रही थी. यह एक चुनौती है और मैं इसे स्वीकार करना चाहती हूं. देखते हैं कि मेरा शरीर किन चोटों का सामना कर सकता है. यह आसान नहीं है, कभी-कभी आपका मन हार मानने लगता है."
ये भी पढ़ें-मैं खुश हूं कि सिद्धार्थ ने माफी मांगी: साइना नेहवाल