नई दिल्ली: भारत की उभरती महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी ने कहा है कि उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्दर सिंह से प्रेरणा लेकर मुक्केबाजी शुरू की थी. साक्षी एशियाई चैंपियनशिप में ट्रायल्स देने के लिए इस समय दिल्ली आई हुई हैं.
उन्होंने कहा, "मैं विजेन्दर जैसी मुक्केबाज बनना चाहती हूं. मैंने उनके मुक्केबाजी शैली को अपनाने की भी कोशिश की है. मैं उनके दृढ़ निश्चय से काफी प्रभावित हुई हूं. विजेन्दर मेरे आदर्श हैं और मैं उनके तरह ही मुक्केबाजी में नई ऊंचाइयों को छूना चाहती हूं."
साक्षी ने 15 साल की उम्र में ही एआईबीए विश्व जूनियर महिला चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिकी नेशनल चैंपियन यारिसेल रमीरेज को मात दी थी.