दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं विजेन्दर जैसी मुक्केबाज बनना चाहती हूं: साक्षी चौधरी - Sakshi Chaudhary news

मुक्केबाज साक्षी चौधरी ने कहा, विजेन्दर मेरे आदर्श हैं और मैं उनके तरह ही मुक्केबाजी में नई ऊंचाइयों को छूना चाहती हूं.

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudhary

By

Published : Dec 24, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: भारत की उभरती महिला मुक्केबाज साक्षी चौधरी ने कहा है कि उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेन्दर सिंह से प्रेरणा लेकर मुक्केबाजी शुरू की थी. साक्षी एशियाई चैंपियनशिप में ट्रायल्स देने के लिए इस समय दिल्ली आई हुई हैं.

उन्होंने कहा, "मैं विजेन्दर जैसी मुक्केबाज बनना चाहती हूं. मैंने उनके मुक्केबाजी शैली को अपनाने की भी कोशिश की है. मैं उनके दृढ़ निश्चय से काफी प्रभावित हुई हूं. विजेन्दर मेरे आदर्श हैं और मैं उनके तरह ही मुक्केबाजी में नई ऊंचाइयों को छूना चाहती हूं."

विजेन्दर सिंह

साक्षी ने 15 साल की उम्र में ही एआईबीए विश्व जूनियर महिला चैंपियनशिप के फाइनल में अमेरिकी नेशनल चैंपियन यारिसेल रमीरेज को मात दी थी.

उन्होंने कहा, "मुक्केबाजी शुरू करने के 15 दिन के बाद ही मैंने पहला टूर्नामेंट में भाग लिया था. उस टूर्नामेंट में मैं रजत पदक जीती थी और इस पदक ने मुझे आगे और बेहतर करने के लिए काफी प्रेरित किया."

खेलो इंडिया युथ गेम्स

साक्षी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) की तारीफ करते हुए कहा कि इससे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, "युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने और विपक्षी मुक्केबाजों से सीखेने के लिए खेलो इंडिया एक अच्छा मंच है. मैंने पिछली बार भी इसमें भाग लिया था और मेरे लिए वे काफी अच्छा अनुभव रहा था. खेलो इंडिया में मिलने वाली प्रतिस्पर्धा को देखकर मैं हैरान थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details