दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यकीन नहीं कि रूसी डोपिंग मामला निकट भविष्य में सुलझ सकता है : विश्व एथलेटिक्स अध्यक्ष सेबेस्टियन को - russia in olympics

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस के ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों में बड़े स्तर पर डोपिंग के सबूत हासिल किए थे. उसकी रिपोर्ट के बाद 2015 में रूस को निलंबित कर दिया गया था.

I am sure whether this doping issue of russia will be solved in near future says world Athletics president Sebstian coe
I am sure whether this doping issue of russia will be solved in near future says world Athletics president Sebstian coe

By

Published : Dec 11, 2020, 8:00 PM IST

लंदन:विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने शुक्रवार को कहा कि वो चाहते हैं कि निलंबित रूस एक 'जवाबदेह और जिम्मेदार' सदस्य महासंघ के रूप में वापसी करे लेकिन वो सुनिश्चित नहीं है कि इस देश का डोपिंग से जुड़ा मसला निकट भविष्य में सुलझ पाएगा.

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस के ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों में बड़े स्तर पर डोपिंग के सबूत हासिल किए थे. उसकी रिपोर्ट के बाद 2015 में रूस को निलंबित कर दिया गया था.

सेबेस्टियन को

को से जब पूछा गया कि क्या उन्हें निकट भविष्य में रूसी डोपिंग मसला सुलझने की उम्मीद है, उन्होंने कहा, "मुझे भविष्य में ऐसी उम्मीद है, मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता हूं. मैं निकट शब्द का उपयोग करूंगा. मैं कोई समय निर्धारित नहीं कर सकता हूं लेकिन हम ऐसा चाहते हैं."

उन्होंने एक एजेंसी से कहा, "ये अच्छा नहीं है कि रूस जैसा देश हमारे खेल से बाहर रहे. मैं चाहता हूं कि रूस जवाबदेही और जिम्मेदारी के साथ पूर्णकालिक सदस्य के तौर पर वापसी करे जो सभी सदस्य महासंघों को स्वीकार हो."

रूसी महासंघ ने विश्व एथलेटिक्स से बाहर होने से बचने के लिए अगस्त में लाखों डॉलर का जुर्माना चुकता किया था.

ओलंपिक में दो बार के स्वर्ण पदक विजेता को ने कहा, "मैं आशावान हूं. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details