दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डकार रैली में अपनी छाप छोड़ने को प्रतिबद्ध हैं फर्नाडो अलोंसो - fornmula 1 news

अलोंसो डकार रैली में हिस्सा लेने वाले एफ-1 चैम्पियन हैं. उनसे पहले भी एफ-1 ड्राइवरों ने डकार रैली में हिस्सा लिया है लेकिन अलोंसो पहले ऐसे एफ-1 चैम्पियन हैं जो इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

Feranando Alonso
Feranando Alonso

By

Published : Jan 4, 2020, 10:04 PM IST

जिद्दाह: डकार रैली में हिस्सा ले रहे फॉर्मूला-1 ड्राइवर फर्नाडो अलोंसो ने कहा है कि वो अपनी पहली ऑफ रोड रैली में सावधानी जरूर बरतेंगे लेकिन वो अपने पहले मौके को दोनों हाथों से भुनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

फर्नाडो अलोंसो
अलोंसो डकार रैली में हिस्सा लेने वाले एफ-1 चैम्पियन हैं. उनसे पहले भी एफ-1 ड्राइवरों ने डकार रैली में हिस्सा लिया है लेकिन अलोंसो पहले ऐसे एफ-1 चैम्पियन हैं जो इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

अलोंसो से जब पूछा गया कि क्या वो घबराए हुए हैं तो उन्होंने कहा, "डकार में दो दिन का समय है इससे पहले मैंने कभी ऑफ रोड रेस नहीं की, मैं इस चुनौती को लेकर, जिसे कई लोग तो कोशिश करने के बारे में भी नहीं सोचते, थोड़ा सतर्क हूं."

अलोंसो ने कहा, "ये दो सप्ताह का अनुभव है, हर दिन मैं और मार्क (उनके नैवीगेटर) कार के अंदर जो अनुभव करेंगे वो एक किताब लिखने के लिए काफी होगा. साथ ही मैं इसका लुत्फ उठाने को भी तैयार हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details