दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद के पांच साल के लड़के ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस वजह से मिली पहचान - guinness world record news

हैदराबाद के पांच साल के आशमन तनेजा ने किया इस मामलें में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम. अपनी बहन को बताया अपना मेंटर.

Ashman Taneja
Ashman Taneja

By

Published : Jan 15, 2020, 9:20 AM IST

हैदराबाद: पांच साल के आशमन तनेजा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. उन्हें ये सम्मान लगातार एक घंटे तक फुल कॉन्टेक्ट नी स्ट्राइक के लिए दिया गया है. वो यूएसए वर्ल्ड ओपन ताइक्वांडो रजत पदक विजेता और एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक भी हैं.

आशमन को मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का सर्टिफीकेट



उनके पिता आशीष तनेजा ने बताया कि इतनी कम उम्र में इस उपलब्धि के लिए आशमान ने काफी मेहनत और अभ्यास किया.

उसने एक घंटे तक बिना रुके सफलतापूर्वक 1200 से अधिक नी स्ट्राइक कर सबको प्रभावित कर दिया है. दरअसल वो अपनी बहन से प्रेरित था. वो भी ताइक्वांडो प्लेयर हैं.

आशमान ने उन्हीं से प्रशिक्षण लिया था.

वो ये उपलब्धि पाने वाले सबसे कम उम्र के बच्चे हैं.

आशमन ने बताया कि जब मेरी बहन ने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने तब मैंने भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जीतने का निश्चय किया था. वो मेरी प्रेरणा हैं और मेरी शिक्षक भी हैं.

बता दें कि आशमन की बहन ने भी अपने ताइकवॉडो की स्किल्स के चलते दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं.

इसी तरह से वो और दोनों ने मिलाकर एक ही परिवार से तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details