हैदराबाद: हैदराबाद के साइकिल चालक, आनंद गौड़ ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रवेश करने के प्रयास में अपनी साइकिल पर 1,550 किमी की दूरी तय की.
17 दिसंबर को हैदराबाद से शुरू होने के बाद बुधवार को गौड़ राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. ये पहली बार नहीं है जब गौड़ ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम शामिल करने की कोशिश की है. इससे पहले, उन्होंने वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करने के लिए हैदराबाद से तिरुपति तक 650 किलोमीटर से अधिक की धीमी गति से दौड़ लगाई.
गौड़ ने एक मीडिया हाउस को बताया, "मैंने 7 दिनों में यह यात्रा पूरी की. इससे पहले, मैंने हैदराबाद से तिरुपति तक की वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करने के लिए 650 किमी की धीमी गति से दौड़ लगाई."
उन्होंन आगे कहा,"मैं छह महीने से अभ्यास कर रहा था. मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हम युवा हैं और हमें अपनी प्रतिभा दिखानी है. मैं एक घंटे में 18-20 किमी का लक्ष्य बना रहा हूं और मैं रोज 200 किलोमीटर पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं."
गौड़ अब शानदार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में फीचर करने का लक्ष्य रख रहे हैं.