दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हंगरी ओपन: मनिका बत्रा ने किया उलटफेर, चेन जु यु को हराकर बनाई प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह - मनिका बत्रा

हंगरी ओपन के महिला एकल वर्ग में मनिका बत्रा ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. वहीं, पुरुष एकल में साथियान ने वर्ल्ड नंबर-61 ईरान के नौशाद अलमियान को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Hungarian Open
Hungarian Open

By

Published : Feb 21, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:16 AM IST

बुडापेस्ट:राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारत की महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा ने वर्ल्ड नंबर-26 चेन जु यु को हरा बड़ा उलटफेर करते हुए अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ(आईटीटीएफ) वर्ल्ड टूर हंगरी ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

उनके साथ ही पुरुष खिलाड़ी साथियान गणानाशेखरन ने भी दुनिया के 61वें नंबर के खिलाड़ी ईरान के नौशाद अलामियां को 4-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

साथियान गणानाशेखरन

24 साल की मनिका ने ओलंपिक हॉल में खेले जा रहे मैच में गजब की प्रतिस्पर्धा दिखाई. वह तीन गेम से पीछे रहने और चौथे गेम में मैच प्वाइंट पर आने के बाद भी हिम्मत नहीं हारीं और यहां से वापसी करते हुए लगातार चार गेम जीत मैच अपने नाम किया.

मनिका बत्रा

मनिका ने ये मैच 4-3 (9-11, 4-11, 7-11, 12-10, 11-9, 11-7, 14-12) से जीता. वर्ल्ड नंबर-67 मनिका का अगले मैच में सामना वर्ल्ड नंबर-11 हिरानो मियु से होगा.

पुरुष एकल वर्ग में साथियान ने वर्ल्ड नंबर-61 ईरान के नौशाद अलमियान को 4-0 (11-6, 11-6, 11-9, 11-2) से हरा प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान के हरिमोटो टोमोकाजु से भिड़ंत पक्की की.

साथियान गणानाशेखरन

साथियान पुरुष यगुल में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में भी बने हुए हैं. यहां वे अचंता शरथ कमल के साथ हैं और इस जोड़ी का सामना हंगरी के एडम सजुडी और नांडोर इक्सेकी से शुक्रवार को ही क्वार्टर फाइनल में होगा.

वहीं मनिका और शरथ को मिश्रित युगल में सेमीफाइनल में वॉकओवर मिल गया और अब वह जर्मनी के पैट्रिक फ्रानजिस्का और पेट्रिसा सोल्जा से होगा.

इससे पहले अचंता शरथ कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर एडम जुडी और जांद्रा पर्गेल की जोड़ी पर 11-8, 9-11, 6-11, 11-9, 11-7 से जीत हासिल की.

हंगरी ओपन

बाद में शरत कमल ने जी साथियान के साथ जोड़ी बनाकर पुरूष युगल में जापान के उदीयमान सितारे शुनसुके तोगामी और युकिया उदा को 11-6, 11-8, 8-11, 9-11, 11-9 से शिकस्त दी.

हरमीत देसाई और मानव ठक्कर को हालांकि हांगकांग के हांग सियू लाम और नाम पाक एनजी की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details