बुडापेस्ट : लुईस हैमिल्टन ने इस सत्र में दूसरी बार पोल पोजिशन हासिल की है. उनके फार्मूला वन कैरियर में ये रिकॉर्ड 90वीं पोल पोजिशन है .
हंगरी में हैमिल्टन सात बार रेस जीत चुके हैं . उन्हें एक ही ट्रैक पर आठ बार जीत दर्ज करने के माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए एक जीत और दर्ज करनी है. उन्होंने बोटास को . 107 सेकंड से हराया.
लुईस हैमिल्टन इससे शूमाकर के फार्मूला वन में 91 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी करने से पांच जीत दूर रह जाएंगे. पिछले सप्ताहांत आस्ट्रिया में स्टारियन ग्रां प्री में जीत के बाद माना जा रहा है कि ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन रविवार को हंगरी ग्रां प्री में आठवीं जीत दर्ज करने में सफल रहेंगे. किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अभी शूमाकर के नाम पर है. उन्होंने फ्रांसीसी ग्रां प्री में आठ जीत हासिल की थी. शूमाकर ने वहां अपनी पहली जीत 1994 में दर्ज की थी.
रेसिंग प्वाइंट के ड्राइवर लांस स्ट्रोल से वो . 93 सेकंड आगे थे. बोटास ने सत्र की पहली आस्ट्रियाई ग्रां प्री जीती थी जबकि छह बार के चैम्पियन हैमिल्टन ने स्टायरियन ग्रां प्री अपने नाम की.
हैमिल्टन ने कहा, ''जब भी मैं माइकल के रिकॉर्ड को याद करता हूं तो हैरान हो जाता हूं. कितनी जीत, कितनी चैंपियनशिप. रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड. मैं उनकी महानता और सफलता को लगातार याद करता हूं.'' हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री में 2007 में पहली जीत हासिल की थी. मर्सीडीज के ड्राइवर के रूप में उन्होंने यहां पहली जीत 2013 में दर्ज की थी. इसके बाद 2014 को छोड़कर उन्होंने हर साल यहां खिताब जीता.