दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वुमैन स्पीड चेस चौथे चरण में हम्पी और हरिका अंतिम आठ में - वुमैन स्पीड चेस चैम्पियनशिप

विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी ने रूस की ओल्गा गिरिया को हराकर वुमैन स्पीड चेस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Koneru Humpy
Koneru Humpy

By

Published : Jul 16, 2020, 10:08 AM IST

चेन्नई : भारत की कोनेरू हम्पी और डी हरिका वुमैन स्पीड चेस चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी चरण में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

वुमैन स्पीड चेस चैम्पियनशिप

विश्व रैपिड चैम्पियन हम्पी ने रूस की ओल्गा गिरिया को 7 . 6 से हराया जबकि हरिका ने तातेव अबरामण्यन को 6 . 5 से मात दी. अब हम्पी का सामना दूसरे दौर में वालेंटिना गुनिना से होगा जबकि हरिका की टक्कर अलेक्जेंड्रा कोस्टोनियुक से होगी.

चार चरण के ग्रां प्री में 21 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. चारों ग्रां प्री के अंकों के आधार पर अंतिम अंकतालिका तय होगी. सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले दो खिलाड़ी 20 जुलाई को सुपर फाइनल खेलेंगे.

डी हरिका

अन्य पहले दौर के मुकाबलों में, दुनिया के नंबर 1 हाऊ यिफान ने हमवतन निंग काइयू को 8.5-1.5 और एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक ने बिबिसारा असाउबायेवा को 7-5 से हराया.

आपको बता दें कि ग्रांड प्रिक्स में चार लेग होते हैं, जिसमें कुल 21 प्रतिभागी होते हैं. सभी 21 खिलाड़ियों में से प्रत्येक चार ग्रैंड प्रिक्स लेग में से तीन में भाग लेते हैं. प्रत्येक GP 16-प्लेयर नॉकआउट ईवेंट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details