नई दिल्ली : भारत के स्टार अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय का विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में प्रणय को कड़े मुकाबले में थाईलैंड के कुनलावत वितिदसर्न के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा.
दोनों खिलाड़ियों के बीच एक कांटे का मैच देखने को मिला. प्रणय पहला गेम जीतने में कामयाब हुए लेकिन एसके बाद वितिदसर्न ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो गेम जीतकर फाइनल में जगह बनाई. वितिदसर्न ने सेमीफाइनल मैच में प्रणय को 18-21, 21-13, 21-14 से हराया.