दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

French Open : प्रणय, समीर फ्रेंच ओपन में हारे, सात्विकसाईराज और चिराग की जोड़ी से उम्मीदें - Sameer Verma

फ्रेंच ओपन में एचएस प्रणय (HS Prannoy) और समीर वर्मा (Sameer Verma) भी हार कर बाहर हो गए हैं. टूर्नामेंट में अब केवल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ही भारत की एकमात्र चुनौती बची है.

French Open
एचएस प्रणय समीर वर्मा

By

Published : Oct 28, 2022, 3:42 PM IST

पेरिस: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय (HS Prannoy) और समीर वर्मा (Sameer Verma) को फ्रेंच ओपन (French Open) सुपर 750 टूर्नामेंट के पुरुष एकल में हार गए हैं. थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य रहे प्रणय को गुरुवार रात प्री क्वार्टर फाइनल में चीन के ल्यू गुआंग झू के खिलाफ कड़े मुकाबले में 19-21, 22-20, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि जबकि समीर थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ सीधे गेम में 18-21, 11-21 से हार गए.

किदांबी श्रीकांत भी एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ तीन गेम में 21-19, 12-21, 19-21 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की सातवीं वरीय पुरुष युगल जोड़ी के रूप में अब टूर्नामेंट में भारत की एकमात्र चुनौती बची है. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में मैन वेई चोंग और काई वून टी की मलेशियाई जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया.

इस जोड़ी की भिड़ंत क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकुरो होही और यूगो कोबायाशी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगी. त्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी पहले दौर में ही थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई की जोड़ी से हारकर बाहर हो चुकी है. साथ ही मिश्रित युगल वर्ग में, ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी भी जापानी जोड़ी क्योहेई यामाशिता और नारू शिनोया से हार कर पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

French Open : सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल हारीं

भटनागर और क्रैस्टो दो सीधे गेमों में 13-21, 16-21 से हार गए. ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल भी जर्मनी की खिलाड़ी वोन ली से हार कर बाहर हो गई थीं. फ्रेंच ओपन 25 अक्टूबर से पेरिस में शुरू हुआ और 30 अक्टूबर तक चलेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details