कुआलालंपुर: विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने गुरुवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 (Hong Kong Open Super 500) और मकाउ ओपन (Macau Open) सुपर 300 बैडमिंटन प्रतियोगिताओं को इन देशों में कोविड-19 (Covid-19) से जुड़े प्रतिबंधों को देखते हुए रद्द कर दिया.
मकाउ ओपन जहां एक से छह नवंबर के बीच खेला जाना था, वहीं हांगकांग ओपन का आयोजन आठ से 13 नवंबर के बीच होना था. विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा कि इन दोनों देशों के बैडमिंटन संघों को बता दिया गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में इन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना संभव नहीं है. इस सप्ताह जापान ओपन के बाद विश्व टूर के मैच अक्टूबर में यूरोप में खेले जाएंगे. ये मैच डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी में होंगे.