भुवनेश्वर : 17 दिनों से ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप का आज आखिरी दिन है. दिन में फाइनल सहित दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच तीसरे और चौथे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच 4 : 30 बजे खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला जर्मनी और मौजूदा चैंपियन बेल्जियम के बीच शाम 7 : 00 बजे होगा. दोनों मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच आज तक 73 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. कूकाबुरास ने द ऑरेंज के खिलाफ 33 बार जीत दर्ज की है. वहीं, नीदरलैंड्स ने 26 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. विश्व रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर एक है और नीदरलैंड्स चौथे नंबर पर है. इन आंकड़ों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारी लग रही है. लेकिन अंतिम फैसला मैच के बाद होगा.
विश्व कप में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी विश्व कप में खेले गए पांच मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है. एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. वहीं, नीदरलैंड्स ने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं. उसे एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एडी ओकेनडेन और नीदरलैंड्स के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन विश्व कप अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे.