दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup opening ceremony Live : ओडिशा में विश्व कप का रंगारंग आगाज - ओडिशा

15वें हॉकी विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी (Hockey World Cup opening ceremony) का आगाज कटक में हो गया है. विश्व कप के रोमांच को बढ़ाने के लिए फिल्मी कलाकार रणवीर सिंह और दिशा पटानी बाराबती स्टेडियम में पहुंच चुके हैं.

Hockey World Cup opening ceremony  Neeti Mohan Pritam Aruna Mohanty
Hockey World Cup opening ceremony

By

Published : Jan 11, 2023, 3:19 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:16 PM IST

कटक : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) का रंगारंग आगाज हो गया है. स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से उद्धघाटन समारोह में चार चांद लगाए. उनके बाद स्निति मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया. हॉकी का ये महाकुंभ चार साल बाद आता है जिसे देखने के लिए हॉकी के फैंस बेसबरी से इंतजार करते हैं. ओडिशा (Odisha) में लगातार दूसरी बार विश्व कप का आयोजन हो रहा जो भारत के लिए गर्व की बात है.

भारत में चौथी बार हो रहा आयोजन
भारत चौथी बार विश्व कप की मेजबानी कर सबसे ज्यादा चार बार विश्व कप का आयोजन करने वाला देश बन गया है. 17 दिनों तक चलने वाले हॉकी के महासंग्राम का पहला मैच 13 जनवरी और फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा. सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

बाराबती स्टेडियम में हो रहा समारोह
कुछ ही देर में बाराबती स्टेडियम कटक (Barabati Stadium Cuttack) में विश्व कप की विधिवत शुरूआत होगी. उद्धघाटन समारोह में जहां बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह (Ranbir Singh) और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगे, वहीं सिंगर नीति मोहन अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी. इनके अलावा ओडिशा की पद्म श्री नृत्यांगना अरुणा मोहंती निमिता मलेका के साथ नृत्य से चार चांद लगाएंगी.

ये कलाकार देंगे लाइव परफॉर्मेंस
स्निति मिश्रा, प्रिंस डांस ग्रुप,रैपर बिंग डील, ऋतुराज मोहंती, प्रीतम, सिंगर बेनी दयाल और ब्लैक स्वान (Black Swan) डांस ग्रुप भी अपना जलवा बिखेरेंगे. समारोह में ओडिशा की गायिका श्रेया लेनका भी परफॉर्म करेंगी. सब्यासाची मिश्रा, अर्चिता साहू, लीसा मिश्रा, नक्श अजीज, एलिना समांतरे, अन्नया नंदा भी परफॉर्म करेंगे.

तीन बजे से होगी शुरूआत
दोपहर 3:00 बजे: डीजे

3: 50 PM: नमिता मेलेका के साथ अरुणा मोहंती का ट्राइबल एक्ट

शाम 4:00 बजे: स्नीति मिश्रा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस

4: 25 PM: प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा लाइव परफॉर्मेंस

4:35 PM: रैपर निग डील का लाइव परफॉर्मेंस

4:45 PM: लाइव परफॉर्मेंस ऋतुराज मोहंती

5:10 PM: लाइव परफॉर्मेंस सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहू

5:20 PM: लीसा मिश्रा की लाइव परफॉर्मेंस

शाम 6:00 बजे: भव्य स्वागत और मंगलाचरण समारोह

6:15 PM: लाइव परफॉर्मेंस- हॉकी वर्ल्ड कप सॉन्ग

6: 20 अपराह्न: विशिष्ट अतिथियों द्वारा भाषण

6:31 PM: ब्लैकस्वान का लाइव परफॉर्मेंस

6: 45 PM: दिशा पटानी की लाइव परफॉर्मेंस

6:57 PM: प्रीतम, नीति मोहन, बेनी दयाल और अन्य के साथ यूथ कॉन्सर्ट

7:42 PM: रणवीर सिंह की लाइव परफॉर्मेंस

रात 8:00 बजे: नकाश अजीज द्वारा लाइव परफॉर्मेंस

इसे भी पढ़ें- Border Gavaskar Series : ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का ऐलान, 22 साल के युवा गेंदबाज को मिली जगह

8:25 PM: एलिना सामंत्रे द्वारा लाइव परफॉर्मेंस

8:35 PM: अनन्या नंदा का लाइव परफॉर्मेंस

यहां देखें मैच
हॉकी विश्व कप 2023 का उद्धघाटन समारोह और मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 पर होगा. डीडी स्पोर्ट्स और डीडी ओडिया भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदान करेंगे. यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो आप Disney+Hotstar में ट्यून कर सकते हैं.

Last Updated : Jan 11, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details