भुवनेश्वर : मौजूदा चैंपियन बेल्जियम ने क्वार्टर फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए मुकाबले में बेल्जियम की टीम ने चैंपियन वाला खेल दिखाया. भारत को क्रॉसओवर में हराकर क्वार्टर फाइनल से बाहर करने वाली न्यूजीलैंड टीम ने बेल्जियम को कड़ी चुनौती दी. बेल्जियम के वैन ऑबेल फ्लोरेंट ने 15वें मिनट में शानदार गोल किया, जबकि टॉम बून ने 10वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. बेल्जियम ने दोनों गोल मैच के शुरूआती दौर में किए.
न्यूजीलैंड ने सारे पेनल्टी कॉर्नर गंवाए
हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में कीवियों ने मेजबान भारत पर अपनी क्रॉसओवर जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का डट कर सामना किया. बेल्जियम को मैच के (Belgium vs New Zealand) दौरान तीन पेनल्टी कॉर्नर 10वें, 24वें और 35वें मिनट में मिले. जिसमें 10वें मिनट के पेनल्टी कॉर्नर को बेल्जियम ने गोल में बदला. वहीं न्यूजीलैंड को 28वें, 46वें और 59वें मिनट में इतने ही पेनल्टी कार्नर मिले. उन्होंने गोल करने के अपने सभी मौके गंवाए.