भुवनेश्वर : शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों के बीच रविवार (29 जनवरी) को फाइनल मुकाबला होगा. वहीं, आज विश्व कप में 13 से 16वें स्थान और 9 से 12वें स्थान के लिए मुकाबले खेले जाएंगे. भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से शाम सात बजे राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा.
इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले
ओडिशा (Odisha) में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप (Hockey world cup) में आज आठ टीमें आमने-सामने होंगी. पहला मुकाबला मलेशिया और जापान के बीच सुबह 11 : 30 बजे खेला जाएगा. विश्व कप का ये 39वां मैच है. इसके बाद दूसरा और विश्व कप का 40वां मुकाबला चिली और फ्रांस के बीच 2 : 00 बजे, तीसरा मुकाबला अर्जेंटीना और वेल्स के बीच शाम 4 : 30 बजे और आखिरी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शाम 7 : 00 बजे खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Belgium vs Netherlands Hockey World Cup 2023: सेमीफाइनल में नीदरलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा बेल्जियम
भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच आज तक 16 मैच हुए हैं. इनमें भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका एक ही मैच जीत सका है. दोनों के बीच चार मैच ड्रॉ रहे हैं. हॉकी विश्व कप में भारत अब तक पांच मैच खेल चुका है, जिसमें तीन में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच ड्रॉ रहा है. साउथ अफ्रीका ने चार मैच अब तक खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और तीन में हार मिली है.
यहां देखें मैच
हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 पर होगा. यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं, तो Disney+Hotstar ट्यून कर सकते हैं. विश्व कप अब अंतिम दौर में हैं और आज के सभी मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं. भारत का आज आखिरी मुकाबला है जो राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला जाएगा.