नई दिल्ली : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जाएगा. बाराबती स्टेडियम कटक (Barabati Stadium Cuttack) में विश्व कप की आज विधिवत शुरूआत होगी. उद्धघाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह (Ranbir Singh) और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगे.
उद्धघाटन समारोह में प्रीतम, लीशा मिश्रा, पद्म श्री अरुणा मोहंती, नीति मोहन, बेनी दयाल और ब्लैक स्वान (Black Swan) डांस ग्रुप भी अपना जलवा बिखेरेंगे. समारोह में ओडिशा की गायिका श्रेया लेनका भी परफॉर्म करेंगी. उद्धघाटन समारोह में ब्लैक स्वान अपने डांस के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी.
ब्लैक स्वान डांस ग्रुप करेगा परफॉर्म अरुणा मोहंती की टीम भी विश्व कप के शानदार आगाज के लिये तैयार है.
दोपहर तीन बजे से समारोह शुरू होगा जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.
कटक का बाराबती स्टेडियम विश्व कप के उद्धघाटन समारोह का साक्षी बनने के लिए तैयार है.
विश्व कप के लिए भारत की टीम
पीआर श्रीजेश, कृष्णा पाठक, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उपकप्तान), नीलम संजीप एक्स, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, सुखजीत सिंह, राजकुमार पाल, जुगराज सिंह.
इसे भी पढ़ें- हॉकी विश्व कप 2023 : ओपनिंग सेरेमनी में ये कलाकार मचाएंगे धमाल
चार पूल में बांटी गई टीमें
पूल ए - ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका.
पूल बी - बेल्जियम, जर्मनी, कोरिया और जापान.
पूल सी - नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली.
पूल डी - भारत, इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स.
जानिए कब है भारत का पहला मुकाबला
भारत वर्तमान में रैंकिंग में नंबर 6 पर है. 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम से इस बार विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत अपना पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन, 15 जनवरी को इंग्लैंड, 19 जनवरी के वेल्स के खिलाफ खेलेगा. 17 दिन तक चलने वाले हॉकी के इस महाकुंभ में 44 मुकाबले होंगे. ग्रुप स्टेज पर 24 मैच होंगे, जिसमें भारत के तीन मुकाबले होंगे.