दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup : हॉकी विश्व कप को लेकर हाई है जोश, ट्रॉफी का महाराष्ट्र और तमिलनाडु में जोरदार स्वागत - नवीन पटनायक

हॉकी विश्व कप 2023 को लेकर ट्रॉफी टूर देशभर में जारी है. ट्रॉफी का महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.

Hockey World Cup 2023 Trophy receives grand welcome in Mumbai
Hockey World Cup

By

Published : Dec 21, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 5:32 PM IST

मुंबईःएफआईएच (FIH) हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) का ट्रॉफी टूर मुंबई पहुंच गया जहां हॉकी महाराष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया. एड्रियन डिसूजा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर ट्रॉफी का स्वागत आईपीएस कृष्ण प्रकाश, हॉकी महाराष्ट्र के अध्यक्ष मनीष आनंद, हॉकी महाराष्ट्र के महासचिव मनोज बोर ने किया. ट्रॉफी का भव्य स्वागत गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) पर अर्जुन अवार्डी और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एम.एम. की उपस्थिति में किया गया.

सोमाया के साथ एशिया कप मेडलिस्ट, युवराज वाल्मीकि और ओलंपिक अंपायर जावेद शेख, अर्जुन अवार्डी और ओलंपियन वीरेन रसकिन्हा और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला, चित्राशी रावत और निशा नायर भी मौजूद रहीं. 1975 के विश्व कप विजेता ओंकार सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित थे. इसके बाद ट्रॉफी वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह एफओसी-इन-सी वेस्टर्न नेवल कमांड ने मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एम.एम. सोमाया, धनजय महादिक और एड्रियन डिसूजा और मंगलवार को नए कमीशन किए गए आईएनएस मोरमुगाओ और सिंधुघोष सबमरीन पर प्रदर्शित किया गया

हॉकी विश्व कप 2023 ट्रॉफी आज ही तमिलनाडु के चेन्नई भी पहुंची. 13 जनवरी 2023 को शुरू होने वाले एफआईएच ओडिशा (Odisha) हॉकी पुरुष विश्व कप भुवनेश्वर-राउरकेला में आयोजित किया जाएगा. ट्रॉफी 25 दिसंबर को ओडिशा लौटने से पहले 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा करेगी. इस प्रकार प्रशंसकों और जनता को 29 जनवरी 2023 को विजेता टीम द्वारा इसे उठाने से पहले ट्रॉफी को देखने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- विश्व कप हॉकी : टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू

राष्ट्रव्यापी ट्रॉफी टूर 5 दिसंबर को भुवनेश्वर में ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik ) द्वारा शुरू किया गया था. ट्रॉफी कई राज्यों का टूर कर चुकी है. महाराष्ट्र के बाद ट्रॉफी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन और युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री ने उदयनिधि स्टालिन ट्रॉफी का अनावरण किया.

ट्रॉफी टूर का शेड्यूल

दिसंबर 22-23, 2022-तिरुवनंतपुरम,

दिसंबर 24, 2022-बेंगलुरु

दिसंबर 25, 2022-ओडिशा

Last Updated : Dec 21, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details