भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप का 11वां मैच मलेशिया और चिली के बीच दिन में एक बजे राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. 12वां मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच तीन बजे खेला जाएगा. दिन का तीसरा और विश्व कप का 14वां मैच फ्रांस और साउथ अफ्रीका के बीच पांच बजे होगा. 15वां मैच अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच शाम सात बजे खेला जाएगा. दोनों मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
अर्जेंटीना से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया
दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले हुए हैं जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 21 मैच जीते हैं. वहीं अर्जेंटीना (Australia vs Argentina) की टीम केवल सात मैच जीती है. दो मैच ड्रॉ हुए हैं. दोनों टीमें आखिरी बार ओलंपिक खेलों में आमने-सामने हुईं थी. 27 जुलाई 2021 को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को 5-2 से रौंदा था. अर्जेंटीना की टीम आजतक विश्व कप खिताब नहीं जीत पाई है. अर्जेंटीना 1971 में 10वें, 1973 में 9वें, 1975 में 11वें, 1978 में 8वें, 1982 में 12वें, 1986 में 6वें, 1990 में 9वें, 1994 में 7वें, 2002 में 6वें, 2006 में 10वें, 2010 में 7वें, 2014 में तीसरे और 2018 में 7वें स्थान पर रहा.