भुवनेश्वर :15वां हॉकी विश्व कप अब पूरे शबाब पर है. रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज दिन में दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे जो भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेल जाएंगे. पहला मुकाबला इंग्लैंड और जर्मनी के बीच 4 : 30 होगा. दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स और कोरिया के बीच शाम 7 : 00 बजे खेला जाएगा. जर्मनी दो बार की चैंपियन है वहीं इंग्लैंड की टीम अभी तक एक बार भी विश्व कप नही जीत पाई है.
इंग्लैंड बनाम जर्मनी हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच 22 मुकाबले हुए हैं जिसमें जर्मनी का दबदबा रहा है. जर्मनी ने 15 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड के केवल 6 मुकाबले जीत पाया है. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा रहा है. हॉकी विश्व कप में दोनों दो बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता है. विश्व कप में ये इनकी तीसरी भिड़ंत होगी. जो जीतगा वही सेमीफाइनल का टिकट कटवाएगा.
नीदरलैंड्स बनाम कोरिया हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच 22 मैच आज तक खेले गए हैं. इन मुकाबलों में नीदरलैंड्स की टीम कोरिया पर भारी रही है. नीदरलैंड्स ने 15 बार कोरिया को रौंदा है. वहीं कोरिया की टीम 7 बार ही नीदरलैंड्स को हराने में सफल रही है. विश्व कप में दोनों सातवीं बार भिड़ेंगी. विश्व रैंकिंग में नीदरलैंड्स तीसरे और कोरिया 9वें स्थान पर है. तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स के खिलाफ कोरिया को जीत के लिए दमदार खेल दिखाना पड़ेगा.