राउरकेला : हॉकी विश्व कप 2023 का रोमांच जारी है. रविवार को ओडिशा के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में स्पेन ने वेल्स को बुरी तरह हराया. दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया जो 0-0 से ड्रॉ रहा. पूल डी के टीमों के बीच ये दोनों मुकाबले खेले गए थे. पूल में इंग्लैंड की टीम दो में से एक मैच जीत कर चार अंक के साथ अंकतालिका में टॉप पर है.
वेल्स ने किया पहला गोल
विश्व कप के पहले मुकाबले में वेल्स को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. विश्व कप में डेब्यू कर रही वेल्स की टीम उस मुकाबले में एक भी गोल नहीं कर सकी थी. लेकिन स्पेन (Spain vs Wales) के खिलाफ रविवार को खेल गए मुकाबले में वेल्स के जेम्स कार्सन ने विश्व कप में अपना और टीम का पहला गोल दागा. इस गोल से टीम का आत्मविश्वास जरुर बढ़ेगा. चौथे क्वार्टर के 52 वें जेम्स ने ये गोल दागा.
भारत से होगा अगला मुकाबला
वेल्स का अगला मुकाबला भारत (India vs Wales) से 19 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम (Kalinga Stadium) में शाम सात बजे होगा. इस मैच में वेल्स अगर नहीं जीत पाई तो उसका राउंड 6 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. क्यूंकि अभी तक वो एक भी मैच नहीं जीत पाई है और पूल डी की अंकतालिका में जीरो प्वाइंट के साथ सबसे नीचे है. वहीं स्पेन दूसरा मुकाबला जीत कर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG Hockey World Cup 2023 : राउरकेला में भारत-इंग्लैंड मैच ड्रॉ, दोनों टीमों को 1-1 अंक
पूल डी में भारत दूसरे स्थान पर
पूल डी में भारत की टीम ने अपना पहला मुकाबला स्पेन से 2-0 से जीता था. वहीं रविवार को इंग्लैंड और भारत का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा. मैच ड्रॉ़ होने के बाद भारत अंकतालिका में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत का अगला मुकाबला वेल्स से होगा जिसे जीतना भारत के लिए बेहद जरुरी होगा. वहीं इंग्लैंड की टीम 19 जनवरी को स्पेन से भिड़ेगी. ्