दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023 Opening Ceremony Highlights : सितारों के साथ ओपनिंग सेरेमनी में झूमे लोग - undefined

15वें हॉकी विश्व कप का आगाज (Hockey World Cup) कटक में हो गया है. बाराबती स्टेडियम में आयोजित उद्धघाटन समारोह में पद्मश्री अरुणा मोहंती, रणवीर सिंह, दिशा पटानी और प्रीतम ने लोगों का खूब मनोरंजन किया.

हॉकी विश्व कप का आगाज
हॉकी विश्व कप

By

Published : Jan 12, 2023, 7:39 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 8:02 AM IST

कटक : हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey World Cup 2023) का बुधवार को ओडिशा में रंगारंग आगाज हो गया है. स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से उद्धघाटन समारोह में चार चांद लगाए तो वहीं बॉलीवुड कलाकारों ने भी धमाल मचाया. रणबीर सिंह ने भी शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल खुश कर दिया. सिंगर बेनी दयाल, नीति मोहन, स्निति मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया.

दिशा पटानी का परफॉर्मेंस देख जोश में आये युवा.

दिशा पटानी का परफॉर्मेंस देख जोश में आये युवा.

अर्चिता साहू और सब्यसाची मिश्रा ने के प्रस्तुति पर झूमे लोग.

हॉकी का ये महाकुंभ चार साल बाद आता है जिसे देखने के लिए हॉकी के फैंस बेसबरी से इंतजार करते हैं. ओडिशा (Odisha) में लगातार दूसरी बार विश्व कप का आयोजन हो रहा जो भारत के लिए गर्व की बात है.

अर्चिता साहू और सब्यसाची मिश्रा ने के प्रस्तुति पर झूमे लोग.

भारत में चौथी बार हो रहा आयोजन
भारत चौथी बार विश्व कप की मेजबानी कर सबसे ज्यादा चार बार विश्व कप का आयोजन करने वाला देश बन गया है. 17 दिनों तक चलने वाले हॉकी के महासंग्राम का पहला मैच 13 जनवरी और फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा. सारे मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

16 देश लेंगे भाग
हॉकी के इस महासंग्राम में दुनिया के 16 देश विश्व चैंपियन बनने के लिए जोर लगाऐंगे. टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना, पूल बी में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी, पूल सी में नीदरलैंड्स, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल डी में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड हैं.

जानिए कब होंगे भारत के मुकाबले
भारत वर्तमान में रैंकिंग में नंबर 6 पर है. 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम से इस बार विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत अपना पहला मैच 13 जनवरी को स्पेन, 15 जनवरी को इंग्लैंड, 19 जनवरी के वेल्स के खिलाफ खेलेगा. 17 दिन तक चलने वाले हॉकी के इस महाकुंभ में 44 मुकाबले होंगे. ग्रुप स्टेज पर 24 मैच होंगे, जिसमें भारत के तीन मुकाबले होंगे.

यहां देखें मैच
हॉकी विश्व कप 2023 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 पर होगा. डीडी स्पोर्ट्स और डीडी ओडिया भी मैचों का सीधा प्रसारण करेंगे. लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं.


Last Updated : Jan 12, 2023, 8:02 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details