दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023 : जानें कहां देख सकेंगे हॉकी वर्ल्ड कप लाइव - Kalinga Stadium

FIH Men's Hockey World Cup के दो मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम आज होने जा रहे हैं. यहां चार देशों की टीमें अपना दमखम दिखाएंगे, जिनमें कोरिया VS जापान और जर्मनी VS बेल्जियम टीमें टकराएंगी.

Hockey World Cup 2023
FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप

By

Published : Jan 17, 2023, 1:47 PM IST

नई दिल्ली: FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है. 17 जनवरी को दो टूर्नामेंट के दो मैच होने जा रहे हैं. दिन के पहले मैच में कोरिया का सामना जापान से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम आज शाम 5 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद टाइटल फेवरेट जर्मनी और बेल्जियम के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होगा. यह मैच भी कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा.

हॉकी विश्व कप 2023 ग्रुप
हॉकी विश्व कप के 15वें संस्करण में 16 देशों की टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल A में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना की टीमें हैं. पूल B में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी की टीमें शामिल हैं. पूल C में नीदरलैंड, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल D में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड की टीमें हैं. ये सभी टीमें खिताब के लिए अपना पूरा जोर आजमा रही हैं. ग्रुप स्टेज के दौरान प्रत्येक टीम तीन हॉकी मैच खेलेगी. वहीं, मौजूदा चैंपियन बेल्जियम पूल B में दो बार की चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी. दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी. चार खिताब के साथ हॉकी विश्व कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान 2023 संस्करण के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है.

इस तरह से कुल मिलाकर 24 पूल-स्टेज मैच 20 जनवरी तक खेले जाएंगे और क्रॉसओवर 22 जनवरी से शुरू होंगे. इसके बाद क्वार्टर-फाइनल, क्लासिफिकेशन मैच, सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, 29 जनवरी को कलिंगा स्टेडियम में FIH विश्व कप का फाइनल होगा. बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम 44 हॉकी विश्व कप मैचों में से 20 की मेजबानी करेगा. क्वार्टर-फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल समेत बाकी 24 मैच कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

यहां देखें लाइव मैच
हॉकी विश्व कप का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप फैनकोड ऐप या वेबसाइट पर मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद भी ले सकते हैं. इनके साथ ही Disney+Hotstar मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराएगा. हालांकि, इसे एक्सेस करने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब करना होगा.

कलिंगा स्टेडियम में हॉकी विश्व कप

पढ़ें-Sexist tweets about Dhoni and Kohli daughters : DCW प्रमुख की शिकायत पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details