नई दिल्ली: FIH मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जा रहा है. 17 जनवरी को दो टूर्नामेंट के दो मैच होने जा रहे हैं. दिन के पहले मैच में कोरिया का सामना जापान से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम आज शाम 5 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद टाइटल फेवरेट जर्मनी और बेल्जियम के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होगा. यह मैच भी कलिंगा स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा.
हॉकी विश्व कप 2023 ग्रुप
हॉकी विश्व कप के 15वें संस्करण में 16 देशों की टीमों को चार पूल में बांटा गया है. पूल A में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस, अर्जेंटीना की टीमें हैं. पूल B में बेल्जियम, जापान, कोरिया, जर्मनी की टीमें शामिल हैं. पूल C में नीदरलैंड, चिली, मलेशिया, न्यूजीलैंड और पूल D में भारत, वेल्स, स्पेन, इंग्लैंड की टीमें हैं. ये सभी टीमें खिताब के लिए अपना पूरा जोर आजमा रही हैं. ग्रुप स्टेज के दौरान प्रत्येक टीम तीन हॉकी मैच खेलेगी. वहीं, मौजूदा चैंपियन बेल्जियम पूल B में दो बार की चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी. दोनों टीमें आज आमने-सामने होंगी. चार खिताब के साथ हॉकी विश्व कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान 2023 संस्करण के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही है.