भुवनेश्वर : गत चैंपियन बेल्जियम ने मैच खत्म होने से छह मिनट पहले गोल दागकर Hockey World Cup 2023 के पूल बी मैच में जर्मनी को 2-2 से बराबरी पर रोककर क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीद जीवंत रखी. वहीं एक अन्य मैच में कोरिया ने पिछड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 2-1 से हरा दिया.
सेड्रिक चार्लियर ने बेल्जियम को नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर बढ़त दिलाई लेकिन जर्मनी ने जोरदार वापसी करते हुए वेलेन निकलास (22वें मिनट) और टॉम ग्रेमबुश (52वें मिनट) के गोल से 2-1 की बढ़त बना ली. ग्रेमबुश ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल दागा.
विक्टर वेगनेज ने हालांकि 54वें मिनट में गोल दागकर बेल्जियम को हार से बचा लिया. बेल्जियम और जर्मनी दोनों के दो-दो मैच में चार-चार अंक हैं. राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 20 जर्मनी को होने वाले दोनों टीम के आखिरी मुकाबलों से ग्रुप विजेता तय होगा.