दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Know How Many countries Play Hockey : दुनिया के कितने देशों में खेली जाती है हॉकी, जानिए यहां - History of Hockey

ओडिशा में खेले जा रहे 15वें हॉकी विश्व कप का रोमांच जारी है. दुनिया के लगभग सौ देश हॉकी खेलते (How Many Countries Play Hockey) हैं लेकिन 16 देशों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. चार बार विश्व चैंपियन बना पाकिस्तान भी इस बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया.

Hockey World Cup 2023  know How many countries in world play Hockey
Hockey World Cup 2023

By

Published : Jan 23, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 1:38 PM IST

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप 2023 का क्रॉसओवर स्टेज से शुरू हो चुका है. आज चार टीमें क्रॉसओवर मुकाबलों (Hockey world cup today fixtures) में भिड़ेंगी. जो टीमें जीतेंगी वो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी. रविवार को क्रॉसओवर मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड और स्पेन की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. स्पेन ने मलेशिया और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया है.

कलिंगा स्टेडियम में आज दो मुकाबले
कलिंगा स्टडियम में जर्मनी और फ्रांस (Germany vs France) के बीच आज का पहला क्रॉसओवर मुकाबला होगा. वहीं दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना और कोरिया (Argentina vs Korea) के बीच खेला जाएगा. जर्मनी की टीम विश्व रैंकिंग में चौथे और फ्रांस की टीम 12वें नंबर पर है. जर्मनी ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले थे जिसमें से दो में जीत दर्ज की थी, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था. वहीं फ्रांस ने ग्रुप स्टेज में तीन में से एक में जीत, एक में हार का सामना करना पड़ा था. फ्रांस का एक मैच ड्रॉ रहा था.

दुनिया के इन देशों में खेला जाता है हॉकी का खेल
हॉकी का इतिहास (History of Hockey) बहुत पुराना है. ये विश्व के सबसे पुराने खेलों में से एक है. माना जाता है कि हॉक की शुरूआत 16वीं शताब्दी में हुई थी. सात शताब्दियां इस खेल को खेल कर बड़ी हुई हैं. विश्व में कुल 240 देश हैं जिसमें से 195 देशों को संयुक्त राष्ट्र संघ से मान्यता प्राप्त है. 195 देशों में से 95 देशों में हॉकी खेली (Hockey is played in 95 countries) जाती है. लेकिन इन सभी देशों में से 10 देश विश्व रैंकिंग में टॉप पर हैं.

ये देश हैं रैंकिंग में टॉप पर
विश्व हॉकी रैंकिंग में तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रलिया की टीम टॉप पर है. वहीं मौजूदा चैंपियन बेल्जियम दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स है. तीसरे और चौथे स्थान पर जर्मनी और इंग्लैंड है. भारत विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर है. युगांडा, ईरान, बरमुडा, सर्बिया और मालावी आखिरी के पांच पायदान पर हैं.

हॉकी रैंकिंग में टॉप टन देश
Last Updated : Jan 23, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details