भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप 2023 का क्रॉसओवर स्टेज से शुरू हो चुका है. आज चार टीमें क्रॉसओवर मुकाबलों (Hockey world cup today fixtures) में भिड़ेंगी. जो टीमें जीतेंगी वो क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी. रविवार को क्रॉसओवर मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड और स्पेन की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. स्पेन ने मलेशिया और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया है.
कलिंगा स्टेडियम में आज दो मुकाबले
कलिंगा स्टडियम में जर्मनी और फ्रांस (Germany vs France) के बीच आज का पहला क्रॉसओवर मुकाबला होगा. वहीं दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना और कोरिया (Argentina vs Korea) के बीच खेला जाएगा. जर्मनी की टीम विश्व रैंकिंग में चौथे और फ्रांस की टीम 12वें नंबर पर है. जर्मनी ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले थे जिसमें से दो में जीत दर्ज की थी, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ था. वहीं फ्रांस ने ग्रुप स्टेज में तीन में से एक में जीत, एक में हार का सामना करना पड़ा था. फ्रांस का एक मैच ड्रॉ रहा था.