नई दिल्ली : हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के 15वें एडिशन की मेजबानी 13 जनवरी से करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मैच अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच भुवनेश्वर में खेला जाएगा. भारतीय हॉकी टीम अपना पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ राउरकेला में खेलेगी. टीम इंडिया ने हॉकी वर्ल्ड कप 1975 में जीता था. एक बार फिर से इंडियन फैंस टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. शुक्रवार को होने वाले वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय हॉकी टीम को नई जर्सी मिल गई है. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हॉकी विश्व कप में पहले दिन कुल चार मैच खेले जाएंगे. इंडिया हॉकी टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम को मिली नई जर्सी की फोटो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं. मनप्रीत सिंह की पोस्ट में दो फोटो नजर आ रही हैं. एक फोटो में मनप्रीत हार्दिक राज के साथ दिख रहे हैं और दूसरी तस्वीर में पूरी इंडिया हॉकी टीम एक साथ बैठी नजर आ रही है. हॉकी वर्ल्ड 2023 में इंडिया टीम पूल डी में हैं और उसका पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ होगा.