दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hockey World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया को मिली नई जर्सी

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों के बीच 44 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें भारतीय हॉकी टीम स्पेन टीम से भिड़ेगी.

Indian hockey team new jersey
इंडिया हॉकी टीम की नई जर्सी दिखाते हुए मनप्रीत सिंह

By

Published : Jan 12, 2023, 5:21 PM IST

नई दिल्ली : हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 के 15वें एडिशन की मेजबानी 13 जनवरी से करने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मैच अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच भुवनेश्वर में खेला जाएगा. भारतीय हॉकी टीम अपना पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ राउरकेला में खेलेगी. टीम इंडिया ने हॉकी वर्ल्ड कप 1975 में जीता था. एक बार फिर से इंडियन फैंस टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. शुक्रवार को होने वाले वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय हॉकी टीम को नई जर्सी मिल गई है. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

हॉकी विश्व कप में पहले दिन कुल चार मैच खेले जाएंगे. इंडिया हॉकी टीम के खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम को मिली नई जर्सी की फोटो अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने कई तरह के कमेंट किए हैं. मनप्रीत सिंह की पोस्ट में दो फोटो नजर आ रही हैं. एक फोटो में मनप्रीत हार्दिक राज के साथ दिख रहे हैं और दूसरी तस्वीर में पूरी इंडिया हॉकी टीम एक साथ बैठी नजर आ रही है. हॉकी वर्ल्ड 2023 में इंडिया टीम पूल डी में हैं और उसका पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ होगा.

इस टूर्नामेंट का मुकाबला रोमांचक हो सकता है. इसमें इंडिया और स्पेन की हॉकी टीम एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ सकती है. वहीं, दोनों टीमों के अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. अगर इन दोनों टीमों के विनिंग पर्सेंट की बात करें तो इंडिया ने स्पेन के खिलाफ 43.33 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है, जबकि स्पेन ने 36.67 प्रतिशत मैच जीते हैं. इसके अलावा 20 प्रतिशत मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत और स्पेन टीम के बीच पहला हॉकी मैच मेन्स ऑलंपिक गेम्स 1948 में खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा 1964 में एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने आई. लेकिन यह मैच ड्रॉ रहा. उसके बाद इंडिया और स्पेन के बीच आखिरी मुकाबला हॉकी प्रो लीग 2022-23 में खेला गया. लेकिन वह मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा था.

पढ़ें-India vs Spain : पहले दिन खेले जाएंगे चार मैच, ऑस्ट्रेलिया भिड़ेगा फ्रांस से

ABOUT THE AUTHOR

...view details